Sound of Moments
What should I say! Today the story of my wonderful life in each of my conversations identifies me with its voice and mystery.
That moment of silence when it is in full depth, which is so wonderful and beautiful - that takes existence to the heights - how does that moment enjoy the journey of the ages - Wow! Then living, alive, learning and growing in it is a wonderful life journey!
Just:I will continue to enjoy my journey, destination and myself forever!
-
चुप का वो पल जब पूर्ण गहराई में होता है तो ,जो बहुत ही अद्भुत और खूबसूरत होता है- जो अस्तित्व को उचाई पर ले जाता है - वो पल कैसे युग की यात्रा का आनंद देता है- वाओ ! फिर उस में रहना, जिंदा, सीखना और बढ़ना एक अद्भुत जीवन यात्रा है!
अभी: मैं अपनी यात्रा, गंतव्य और खुद का आनंद सदा ही लेती रहूंगी !
---
Today I came to know that even though life opens many doors everyday that we can do a lot, but today I only do what makes my life happy. My silence always becomes my guide. My silence has always explained one thing to me that - 'Whatever you are afraid of doing, you have to do that first', then I surrender myself to the universe and start moving ahead with blessings.
-
आज मैं जान गई कि चाहे जीवन हर रोज़ बहुत से दरवाज़े खोलता है कि हम बहुत कुछ कर सकतें हैं, पर आज मैं सिर्फ वो ही करती हूँ, जो मेरे जीने को ख़ुशी दे। मेरी चुप सदा ही मेरा' मार्ग-दर्शक बनती है। मेरी चुप ने सदा ही मेरे को एक बात समझाई है कि -'आप को जो भी करने से डर लगता है, पहले वो ही करना है', फिर मैं खुद को ब्रह्मण्ड के समर्पित करके आशीर्वाद से आगे बढ़ने लगती हूँ।
---
Is it the light of the sun or my dedication?
Today is the day for me to take a leap of faith and fly. I have always had only one principle in life that I should never allow myself to suffer, which has taught me to always be in balance. With the same principle, my life was starting to become free and today I have started flying in love and reverence in the sky of trust that I am free.
-
यह रौशनी सूर्य की है या मेरे समर्पण की!
आज मेरे लिए भरोसे में छलांग लगाने का और उड़ने का दिन है। जीवन में सदा मेरा एक ही सिद्धांत रहा है कि मैंने कभी भी खुद को दुःख नहीं आने देना , जिस ने मुझ को सदा ही संतुलन में रहना सीखा दिया। एक ही सिद्धांत से मेरा जीना मुक्त होने लगा था और आज मैं ही आज़ाद हो के भरोसे के आसमान प्यार और श्रद्धा में उड़ने लगी हूँ।
---
How successful and wonderful every moment of today is!
I want to gift everyone on such moments. In these moments there is love, reverence, trust, belonging and a very deep gratitude - which will bring happiness and peace to everyone's life. This is the gift I am sending - to accept.
-
आज का हर पल कितना सफल और अद्भुत है!
इस तरह के पलों को ही मैं सब को तोहफा देना चाहती हूँ। इन पलों में प्यार, श्रद्धा , भरोसा, अपनापन और बहुत ही गहरा आभारीपन होता है - जो हर एक के जीने को ख़ुशी और शांति ही देगा।आज चलते चलते, हंसते हुए और प्रार्थना करते हुए मैं अपने आप को भी और तमाम ब्रह्मण्ड को भी यही तोहफा भेज रही हूँ - कबूल करना।
---
I myself have always seen every thought, every feeling, and every step while on the journey of awakening. This journey of mine has always shown and explained amazing accidents to me. I wake up everyday, looking for myself and still seeing myself becoming.
-
मैंने सदा ही खुद ही हर सोच, हर भावना, और हर कदम को जागृति यात्रा करते ही देखा है। मेरी इस यात्रा ने सदा ही मुझ को आश्चर्यजनक हादसे ही दिखाए और समझाएं हैं। मैं हर रोज जागती हूं, खुद की तलाश करते हुए भी खुद को बनता ही देखती हूँ।
क्या कहूँ! आज मेरे हर पलों में अद्भुत जीवन की दास्तान अपनी आवाज़ सेऔर रहस्य से मेरी पहचान करवाती है।