Conversation with the Moment
That small moment of birth and death, in the length of which the ages travel, the wonderful feeling of wanting a point is in this experience.
(What am I doing at this moment?)
0- I am writing...
1 - Why?
0-My experience is very sweet, I want to share my life with everyone...
1-Means you want to fill everyone with the feeling of color of beautiful experience?
0- Absolutely right...
1-Now look at this in such a way that whatever you are doing, you will call this 'here and now'; but this is also a game of the universe. Whatever you think that - 'I am doing this' - it is not you that the whole universe is engaged in this.
0- How?
1- Now understand this in such a way that when you see that a bubble is being formed on the power of water, is this bubble creating itself or all this is happening in the power of all the water. The temperature of the water, the air in the water, the space in the water and the water, which has also taken the form of matter - all of them were involved in making this bubble on the power of water - right?
0- Get it - Exactly right...
1- Now look deep into this experience again!
0 - What to see?
1- You are writing - this is your moment - ok isn't it?
0 - Yes...
1- In this moment you are narrating your experience, now look carefully that there is another experience in this experience. What you are talking about - it has passed; And what you are writing - it is now 'the moment of the moment'. What is the reality of this present moment?
0- Write mine
1- What are you writing
0- My experience a while back...
1-means that the experience of the past
0- Yes...
1-This was the first experience, and What is it now?
0- Maybe my understanding, my Trust!
1- When you were having this experience, it seemed real, or does the one who is telling that experience now, does it also seem real?
0- Both look the same...
1-Meaning that from the time this experience of yours started, then like a wave, this experience is passing through your space?
0 - Yes...
1-Do you think that When you have written this experience, then this experience will be absorbed like a wave, or will it go further?
0- Will move forward, some people will read and some will hear from me....
1- Means whether the wave is absorbed or will it continue to flow?
0- It seems like it now...
1-Now you see how your consciousness is understanding all this and tell me?
0- Now my experience has changed, When I started experiencing it earlier, I was feeling a wave in that experience, Which had risen from the ocean. Now I find myself looking at the ocean, out of which this wave has risen and gone. But it didn't end.
1- Is it over for you?
0- No, because that wave is still in me and is sitting quietly in my being...
1- Means it's no longer functional?
0- It is functional, I see that It will remain functional, as long as the ocean remains.
1- How?
0 - Just like the form, color and shape of everything changes - in the same way... When someone reads - if one likes it, then the beauty of a goodness was born, and if that person would describe it further, then the circle of beauty started expanding. My first few moments of experience took the form of beauty...
1- Come on now tell me how did you come to know this and what is the experience behind which beauty - How is it recognized - tell that?
0- As:
I love changing things - Why? It is only the changing of a changing thing that makes me feel its worth. Changing is a sign of vitality as well as a sense of activity. 'Changing' also makes us experience our vastness, eternity and infinite. It doesn't mean that I love someone's wrong intentions, I love the flow of one's energy. Behind this act of change, the nature of the universe gives me this information that our changing nature is positive. Meaning that change is doing something from which the whole universe's policy is flowing.
1- How?
0- In reality, Today I look at that point, from which it is only visible that this system of the universe is a complete unit, like our body and ocean.
1- Do you think that if you are a universe then you can do anything to anyone?
0- The identity of every living being has started coming to me very deeply. With that comes an understanding in me that this person's policy is like this and this person should do it? If that person keeps on doing the same then one goes towards happiness and if one doesn't then one goes towards trouble. But I can never do anything to anyone. I see that the universe has a deep policy - there is something in that policy that every dimension has its own Law and Discipline. If I am in such a dimension today, then there must be some such persons with me, from whom I have to have something and from me, that will definitely happen.
1- Does it mean that today everything has changed for you in this world?
0- Exactly right, this world itself is a magic full of mystery - Which changes only by the Thinking of the person. Now a very deep end of my journey is coming. In this time of mine, only that person will clash with me - Whose understanding or thinking will be like mine. When the understanding is the same, it will become very deep and firm – due to which some newness will happen.
1- It is a bit difficult to understand this, how to understand?
0- One has to travel with the rising sun and the other with the setting sun. The rising or setting of the sun - is a system - is not in reality - just like life and death.
1- Then how do you see life and death now?
0 - Today only one point is absent in me, like everything else is in front of me. The glimpse of that point comes in me but does not stop. That point is very strange, I feel that today's life is making me worthy of that point.
1- Still, according to today's understanding, What would you call that point?
0 - I have zero % understanding about that point. I understand that point because all my experiences have come to me like this. I have come to know about how this universe gives me experience and understanding, so I am 100% right to say so.
1- Is that point 'Nirvana'?
0- I don't think...
1- Why not?
0- As much as religious books have been able to give information to me, according to that I do not understand this. If this point is the stage of 'Nirvana' then I will have to say that till date any religion has openly 'Nirvana' Did not say about it at all. Or today's time could not explain the 'Nirvana' stage.
1- Can you tell that if you get that point then What will be your stage at that point?
0- I think that point is such a point, which will give my freedom to enter into Death and Birth.
1-Meaning that you can die and take birth of your own choice?
0- I feel this way today...
1- Can We know the reason for this feeling?
0- Today if it was not for this reason, I would have been dead. Because since childhood, I have had a deep desire that I have to live both death and life together forever. Till today God has fulfilled every wish, so it will also do it.
1- I have no words, may God fulfill your wish - Amin!
(In my silent silence, waves of smile and thanks were waving)
----
जन्म और मौत का वो छोटा सा पल, जिस की लंम्बाई में युग यात्रा करतें हैं,वैसे बिंदु की चाहना का अद्भुत एहसास इस अनुभव में है।
पल के साथ वार्तालाप
(इस पल में 'मैं' क्या कर रही हूँ ?)
= मैं लिख रही हूँ...
- क्यों?
= मेरा अनुभव बहुत ही प्यारा है, मेरा जीवन सब के साथ सांझा करना चाहती है...
- मतलब कि सब को सुंदर अनुभव की रंगत की महसूसियत से भरना चाहती हो?
= बिलकुल सही...
- अब्ब इस को ऐसे देखो कि आप जो कर रही हो, इस को आप 'यहाँ और अभी' कहोगी ;पर यह सब ब्रह्मण्ड का खेल भी है. यह जो आप सोचती हो कि -'यह मैं कर रही हूँ'- यह आप नहीं पूरा ब्रह्मण्ड ही इस में लगा हुआ है।
= कैसे?
- अब इस को ऐसे समझो कि जब आप देखती हो कि पानी की सत्ता पर बुलबला बन रहा है , क्या यह बुलबला खुद में खुद को खड़ा कर रहा है या तमाम पानी की सत्ता में यह सब हो रहा है। पानी का तापमान , पानी में हवा , पानी में स्पेस और पानी ,जिस ने पदार्थ का रूप भी लिया हुआ है - वो सब ही पानी की सत्ता पर यह बुलबला बनाने में सलग्न थे- ठीक है न?
= समझ आती है- बिलकुल सही...
- अब इस अनुभव को फिर गहरे में से देख!
= क्या देखना है ?
- आप लिख रही हो- यह आप का अभी का पल है- ठीक है न?
= हाँ...
- इस पल में आप ने अपना अनुभव ब्यान कर रही हो, अब गौर से देखो कि इस अनुभव में एक अनुभव ओर भी है। जो आप ब्यान कर रही है- वो बीत चूका है ; और जो आप लिख रही हो- यह अब 'अभी का पल' है। इस अभी के पल की सचाई क्या है ?
= मेरा लिखना
- लिख क्या रही हो?
= मेरा कुछ देर पहले का अनुभव...
- मतलब कि बीत चुके पल का अनुभव
= हाँ...
- यह पहले अनुभव था, और अब क्या है ?
= शयद मेरी समझ , मेरा भरोसा !
- जब आप को यह अनुभव हो रहा था, वो असली लगता था, या जो अब उस अनुभव को बता रही हो, यह भी असली लगता है ?
= दोनों एक जैसे ही लगतें हैं...
- मतलब कि जब आप का यह अनुभव शुरू हुआ, तब से ले के एक लहर की तरह यह अनुभव आप की स्पेस में से गुज़र रहा है?
= हाँ...
- क्या आप सोचती हो कि यह अनुभव जब आप ने लिख दिया, तो यह अनुभव लहर की तरह लीन हो जाएगा, या आगे भी बढ़ेगा?
= आगे बढ़ेगा, कुछ व्यक्ति पढ़ेगे और कुछ मेरे से सुनेंगे....
- मतलब कि लहर लीन हो कि भी बहती रहेगी?
= अब लगता तो ऐसे ही है...
- अब आप देखो कि आप की चेतना इस सब को कैसे समझ रही है और मेरे को ब्यान करो?
= अब मेरा अनुभव बदल गया है, पहले जब अनुभव होने लगा था तो मैं उस अनुभव में खुद को एक लहर महसूस कर रही थी, जो सागर में से उठी थी। अब मैं खुद को सागर देख रही हूँ, जिस में से यह लहर उठी है और चली भी गई। पर यह खत्म नहीं हुई।
- आप के लिए तो खत्म हो गई है ?
= नहीं, क्योंकि वो लहर अब भी मेरे में है और मेरी सत्ता में शांत बैठी है...
- मतलब कि अब किर्याशील नहीं?
= वो किर्याशील ही है, मैं देख रही हूँ कि वो किर्याशील ही रहेगी, जब तक सागर रहेगा।
- कैसे?
= जैसे हर चीज़ का रूप रंग आकार बदलता है- वैसे ही... जब कोई पढ़ेगा - अगर उस को अच्छा लगेगा तो एक अच्छेपन की सुंदरता का जन्म हो गया, और वो व्यक्ति आगे इस को ब्यान करेगा तो सुंदरता का घेरा बढ़ने लगा। मेरे कुछ देर पहलों के अनुभव ने सुंदरता का रूप धारण कर लिया...
- चल अब यह बता कि आप को यह कैसे पता चला और कौन सी सुंदरता के पीछे कौन सा अनुभव होता है- उस की पहचान कैसे होती है- वो बताओ?
= जैसे;
मेरे को बदलती चीज़ बहुत पसंद आती है - क्यों? मेरे को बदलती चीज़ का बदलना ही उस की योग्यता को अनुभव करवाता है। बदलना जिन्दापन की निशानी के साथ साथ किर्यशीलता का भी एहसास देता है। 'बदलना', हमारी विशालता, अनंतता और विराटता का भी अनुभव करवाता है।जब व्यक्ति भी बदलता है तो ,चाहे नकारत्मिक ही बदले, मुझे उसी यह प्रकिर्या से प्यार है। मतलब यह नहीं कि मुझे उस के गलत इरादे से प्यार है, उस की ऊर्जा के बहा से प्यार है। बदलने की इस किर्या के पीछे ब्रह्मण्ड के स्वाभाव से मुझे यह जानकारी मिलती है कि हमारा बदलता स्वाभाव सकारत्मिक है। मतलब कि बदलना कुछ ऐसा कर रहा है जिस से पूर्ण ब्रह्माण्ड की नीति बह रही है।
- कैसे?
= असलियत में आज उस बिंदु पर नज़र जाती है, जिस में से सिर्फ यही दिखाई देता है कि यह ब्रह्मण्ड का सिस्टम एक सम्पूर्ण इकाई है, जैसे हमारा जिस्म और सागर।
- क्या आप को लगता है कि अगर आप ब्रह्मण्ड हो तो आप किसी को भी कुछ भी कर सकती हो?
= हर जीव की पहचान मेरे को बहुत गहराई से आने लगी है। उस के साथ ही मेरे में एक समझ जन्म लेती है कि इस व्यक्ति की नीति ऐसी है और इस व्यक्ति को यह करना चाहिए? अगर वो व्यक्ति वोही करता जा रहा है तो वो सुख की ओर जाता है और जो नहीं करता तो वो तकलीफ की ओर जाता है। पर मैं किसी को कुछ कभी नहीं कर पाऊँगी। मैं देखती हूँ कि ब्रह्मण्ड की एक गहरी नीति है- उस नीति में कुछ ऐसा भी है कि हर आयाम का अपना ही कानून और अनुशाशन होता है। अगर मैं आज एक ऐसे आयाम में हूँ तो वहां पर मेरे साथ कुछ तो ऐसे व्यक्ति होंगे ही, जिन से मेरा और मेरे से जिन का कुछ न कुछ तो होना ही है- वो ज़रूर होगा।
- मतलब कि आज आप का इस संसार में ही सब बदल गया?
= बिलकुल सही, यह संसार ही एक एक रहस्य से भरा जादू है- जो व्यक्ति की सोच से ही बदल जाता है। अब मेरी यात्रा का एक बहुत गहरा अंत आ रहा है। मेरे इस वक़्त में मेरे साथ वोही व्यक्ति टकराएगा - जिस की समझ या सोच मेरे जैसी होगी। जब समझ एक जैसी होगी तो बहुत गहरी और पक्की हो जायेगी- जिस से कुछ ओर नयापन घटित होगा।
- इस को समझने में थोड़ी सी मुश्किल महसूस होती है, कैसे समझूँ?
= एक ने उदय होते सूर्य के साथ यात्रा करनी है और दूसरे ने अस्त होते सूर्य के साथ।सूर्य का उदय होना या अस्त होना- एक सिस्टम है - असलियत में है नहीं- ठीक वैसे ही जैसे जीवन और मौत।
- फिर आप अब जीवन और मौत को कैसे देखती हो?
= आज मेरे में सिर्फ एक बिंदु गैरहाज़िर होता है , बाकी सब जैसे मेरे आगे ही है। उस बिंदु की झलक मेरे में आती है पर ठहरती नहीं। वो बिंदु बहुत ही अजीब सा है, मेरे को यह लगता है कि मेरा आज का जीवन मेरे को उस बिंदु के काबिल बना रहा है।
- फिर भी आज की समझ अनुसार आप उस को क्या कहोगी?
= मेरे में उस बिंदु के बारे में जीरो % समझ है। मैं समझती उस बिंदु को इस लिए हूँ कि मेरे सब अनुभव ऐसी ही मेरे पास आएं हैं। मैं यह जान गई हूँ कि मेरे को यह ब्रह्माण्ड कैसे अनुभव और समझ देता है, इस लिए मेरा कहना मेरे लिए १००% ठीक है।
- क्या वो बिंदु 'निर्वाना' है ?
= मेरे को नहीं लगता...
- क्यों नहीं?
= जितना भी मेरे को धार्मिक किताबें जानकारी दे पाई हैं, उस हिसाब से मेरी यह समझ नहीं है।अगर यह बिंदु 'निर्वाना' की ही स्टेज है तो फिर मेरे को यह कहना पड़ेगा कि आज तक किसी भी धर्म ने खुल कर 'निर्वाना' के बारे में कहा ही नहीं।या आज का वक़्त 'निर्वाना' स्टेज को ब्यान ही नहीं कर पाया।
- क्या आप यह बता सकती हो कि अगर आप को वो बिंदु मिल जाएगा तो उस बिंदु पर आप की स्टेज क्या होगी?
= मेरे को लगता है कि वो बिंदु एक ऐसा बिंदु है, जो मेरे को मौत और जन्म में दाखिल होने की आज़ादी देगा।
- मतलब कि आप अपनी मर्ज़ी से मर सकती हो और जन्म ले सकती हो ?
= मेरे को आज यही लगता है
- ऐसे लगने की वजह को क्या हम जान सकते हैं?
= आज अगर यह वजह न होती तो मैं मर चुक्की होती।क्योंकि बचपन से ही मेरे में यह चाहना गहरी रही है कि मैंने मौत और जीवन दोनों को सदा साथ जीना है। आज तक परमात्मा ने हर चाहना पूर्ण की है, तो यह भी करेगा।
- मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, परमात्मा आप की चाहना पूर्ण करे - अमीन !
(मेरी चुप में घुली शान्ति में मुस्कान और धन्यवाद की तरंगें लहरा रही थी।)