The beautiful experiences of traveling barefoot created beautiful notes -WOW
---
यात्रा कब शुरू हुई, हम कब मानेगे कि हमारी यात्रा का आरंठहो गया। मैंने कब से यह यात्रा करनी शुरू की, यह सवाल मेरे को पल में खड़ा करता चला गया। जितना गहरे पल में मेरा अस्तित्व गहरा होता चला गया उतना ही गहरा और बड़ा पल का आकर होता चला गया। पल की गहराई में पल को ही युग बनते देखा तो मैं जान गई कि मेरी यात्रा की शुरूआत का पहला पल कौन सा था और कौन सा है! तो अब यात्रा शुरू होती है उस पल की