Small Questions: Big Steps
No living being is completely unconscious, when I experienced this, my small questions became my small steps and became my guide.
- When I recognized the silent laughter of nature, I settled in nature itself.
- Kudrat is not only a great doctor, it is a religious book.
- All the beauty around me is a natural way of purifying my ugliness.
- I have lost or found myself, this question was understood to me that I have become a nature.
- As I left a better life behind, I now have an even more beautiful life ahead of me.
- When we come to see the nature right and deep, then our living becomes an art.
- I recognized this today that nature is my home and the world is my discovery.
- The world is a hospice for growing up, not for living.
- To exist is not to live.
- Nature speaks with patience, you have to learn patience if you want to listen to nature.
- All our lives are wonderful and miracles
- There are no shortcuts and no detours to a place worth visiting.
- Always take the beautiful route.
- To find out 'who am I', I must go on a quest.
- Nature is not only the most beautiful art, it is also a design.
- Every aspect is capable of choosing only one thing in life, that is nature.
- Walk on earth like you walk in a religious place.
- Sometimes it only takes one break to set life right.
- Let's find some beautiful places to get lost in.
- This life is a romance as well as a discovery.
- It's a deep existence... Let's explore!
- ---*---
छोटे सवाल बड़े कदम
कोई भी जीव पूर्ण रूप में बेहोश नहीं होता, जब मैंने यह अनुभव किया तो मेरे छोटे छोटे सवाल छोटा सा जवाब बन कर मेरे मार्ग-दर्शक बन गए
- जब मैंने कुदरत की मौन हंसी को पहचाना तो मैं कुदरत में ही बस गई।
- कुदरत महान वैद्य ही नहीं,एक धार्मिक किताब है।
- मेरे आसपास की सुंदरता सब मेरी करूपता को शुद्ध करने की कुदरती विधि है।
- मैंने खुद को खोया है या पाया है ,यह सवाल मेरा मेरे को समझा गया कि मैं एक कुदरत हो चुक्की हूँ।
- जैसे जैसे मैंने पीछे बेहतर जीवन को छोड़ा,अब आगे मेरे उस से भी सुंदर जीवन खड़ा है।
- जब हम को कुदरत को सही और गहरा देखना आ जाता है तो हमारा जीना कला बन जाता है।
- मैंने यह आज ही पहचाना कि कुदरत मेरा घर है और संसार मेरी खोज है।
- संसार जीने की नहीं बड़ा होने की धर्मशाला है।
- अस्तित्व में रहना नहीं जीना है।
- कुदरत सब्र से बोलती है,आप को सब्र सीखना पड़ेगा अगर कुदरत को सुनना है।
- हमारा तमाम जीवन अद्भुत और चमत्कार है
- जाने के योग्य किसी स्थान के लिए कोई शॉर्टकट्स नहीं होते और ना ही डेटोर्स होतें हैं ।
- हमेशा सुंदर मार्ग अपनाएं।
- 'मैं कौन हूँ',यह पता लगाने के लिए मुझे खोज पर जाना ही पड़ेगा।
- कुदरत सब से सुंदर कला ही नहीं, एक डिजायन भी है।
- हर पख से जीवन में एक ही चीज़ चुनने के काबिल है,वो है कुदरत।
- धरती पर ऐसे ही चलो,जैसे धार्मिक जगह पर चलते हो।
- जीवन को सही करने के लिए कभी कभी सिर्फ एक ही ब्रेक की ज़रुरत होती है।
- आइए खो जाने के लिए कुछ खूबसूरत जगह खोजें।
- यह जीवन एक रोमांस भी है और एक खोज भी।
- यह एक गहरा अस्तित्व है... चलो एक्सप्लोर करें!