What happens When We Die?
All the questions raised on life have been good for me, due to Which I got happiness, happiness and peace in my life. One of my questions is 'What happens When We die?'
This is a question that I loved dearly. Asking this question made me feel good and beautiful. Although the answer to this can be given only by Death, then How will the 'die person' answer - then this question arises ahead. Our questions reveal How much We know. Such questions of life remain a mystery, but Why?
There are some questions like 'about life' and 'as life' Which become curiosity but cannot be answered. Thinking about such questions becomes deeper than the answer, because the answer to such questions will be found only at the time When the event is happening.
This question of mine gave me all the Journey of life Which I had never imagined. What is it to see right, hear right, understand right and then use it right? - This question of mine identified me with all this.
When I see that my relationships and friends were all living life and I was looking for Death as a search. Today I see that all of them are still living today, just like they were living at that time. But there has been a complete change in my life. Today I ask myself that -
If questioning Death has made life so Happy, Calm and Free, then if I question life Today--?
Today I also think that if Death is questioned, then the experience of life becomes unique, so if I look at life from the question, then Death will be wonderful!
The question on Death introduced me to a beautiful life, so Today I again questioned Life, that -
May life tell me Whether I am in Life Today or not?
Questions are important in life, answers are not necessary because only one question became a thread and started making me travel to the universe.
-
जब हम मरते हैं तो क्या होता है ?
मेरे लिए ज़िंदगी पर उठाए सब सवाल ही अच्छे रहें हैं, जिन की बदौलत मेरे को जीवन में सुख, ख़ुशी और शान्ति मिली। मेरे सवालों में से एक सवाल यह भी है कि ' जब हम मरतें हैं तो क्या होता है?'
यह वो सवाल है, जिस से मैंने बहुत प्यार किया। यह सवाल पूछना ही मेरे को अच्छा और सुंदर बनाने लगा। हालांकि इस का जवाब मर के ही दिया जा सकता है तो 'मरने वाला व्यक्ति' जवाब कैसे देगा- तब यह सवाल आगे खड़ा हो जाता है। हमारे सवालों से पता चल जाता है कि हम कितना जानते हैं। जीवन के ऐसे सवाल रहस्य ही बने रहतें हैं, पर क्यों?
'जीवन के बारे में ' और 'जीवन के रूप में' कुछ सवाल ऐसे भी आतें हैं जो जिज्ञासा तो बन जातें हैं पर जवाब नहीं बन पाते। ऐसे सवालों का ख्याल आना ही जवाब से गहरा हो जाता है क्योंकि ऐसे सवालों का जवाब उस वक़्त ही मिलेगा, जब घटना घट रही होगी।
मेरे इस सवाल ने मेरे को जीवन की वो सब यात्रा करवा दी, जो मैंने कभी सोची भी नहीं थी। सही देखना, सही सुनना , सही समझना और फिर सही उपयोग करना क्या होता है?- मेरे इस सवाल ने इस सब से मेरी पहचान करवा दी।
जब मैं देखती हूँ कि मेरे रिश्ते और दोस्त सब जीवन जी रहे थे और मैं एक खोज बन कर मौत को ढूंढ रही थी। आज मैं देखती हूँ कि आज भी वो सब जी रहें हैं, ठीक वैसे ही जैसे उस वक़्त जी रहे थे। पर मेरे जीने में पूर्ण बदलाहट हो गई है। आज मैं खुद को सवाल करती हूँ कि -
अगर मौत पर सवाल करने से जीवन इतना खुश, शांत और आज़ाद हो गया है तो अगर मैं आज जीवन पर सवाल कर दूँगी तो---?
आज ऐसा भी सोचती हूँ कि मौत पर सवाल किया गया तो जीवन का अनुभव अनूठा हो गया तो अगर जीवन को सवाल में से देखूँगी तो फिर मौत तो अद्भुत हो जाएंगी!
मौत पर किये गए सवाल ने मेरे को खूबसूरत जीवन से मिलवा दिया तो आज फिर मैंने जीवन को सवाल कर दिया, कि -
जीवन मुझ को यह बता दे कि क्या मैं आज जीवन में हूँ या नहीं?
जीवन में सवाल ज़रूरी हैं, जवाब ज़रूरी नहीं है क्योंकि एक सवाल ही सूत्रा बन कर मेरे को ब्रह्माण्ड की यात्रा करवाने लगा।
---***---
There are some questions in life that make our life more beautiful than the answers, because We start living life through questions.
-
कुछ सवाल जीवन में ऐसे होतें हैं जो कि जवाब की तुलना से हमारे जीवन को ज़्यादा सुंदर बनाते हैं, क्योंकि हम सवाल के माध्यम में से जीवन को जीने लग जातें हैं।
---
I say from the Heart that always take questions as a message of life, because your future is hidden in this question itself.
-
मैं दिल से कहती हूँ कि सवालों को सदा ही जीवन का संदेसा मान कर चलना , क्योंकि इस सवाल में ही आप का भविष्य छुपा होता है।
---
You might be surprised to hear today that questions are almost always more satisfying than Answers.
-
आज आप को यह सुन कर बहुत आश्चर्य हो सकता है कि प्रश्न उत्तर की तुलना में लगभग हमेशा अधिक संतोषजनक होते हैं।
---
The formula for being born is How we are born, so there must be a formula for Death, Which We do not know yet.
-
पैदा होने का फार्मूला तो है कि हम पैदा कैसे होतें हैं, तो ज़रूर ही मरने का फार्मूला भी होगा, जो अभी तक हम को पता नहीं।
---
When I go through my own deep experiences, I not only look closely at each Experience, I also listen and then I also question it. My questions are very deep, because all these refer to Death itself - Whether it is life after Nirvana or the Total Form of God.
-
मेरे खुद के गहरे अनुभवों में से जब मैं गुज़रती हूँ कि हर अनुभव को गौर से देखती ही नहीं, सुनती भी हूँ और फिर सवाल भी करती हूँ। मेरे सवाल बहुत ही गहरे हैं, क्योंकि यह सब इशारा मौत पर ही करतें हैं- चाहे निर्वाण के बाद का जीवन हो या परमात्मा का समग्र रूप हो।