How is life after Nirvana?
Sometimes it feels like now my head will just explode, as if the bubble is bursting, and I look at the space, which after bursting will just merge into the space, then this one which is 'exploding' event, so what is it?
Today my life experience is telling me that this life, this worldly life is just a journey of death till the journey to Nirvana. The last step of the journey of death is 'Nirvana'.
Today, when I carefully look at the germ element of the body, I began to feel that every single germ is a squeeze out of the depths of our every single experience, which is traveling with us through eternity.
Germs are not just soil – we have a long journey experience. Disease is our negative energy, which gives us knowledge about the positive energy – which awakens the wellness in our energy.
I can see how every particle is eager to tell its own story to me, which raises my energy level to a high degree, and how I myself am engulfed in madness, such madness, in which there is a deep sense , and there is a light of deep understanding, which blesses me for peace and patience.
My understanding, surrounded by such a deep mystery of life, sometimes turns my hands in my head, sometimes gives love to the eyes, sometimes sends a kiss to understanding, sometimes with a deep smile, raises my eyes to the sky, and Mischievous gestures are made through the eyes, as if lovers look at each other in the eyes.
A wonderful, matchless, unique, mysterious game:
- If Nirvana is the last death, then where is life?
If till now we have traveled only to death, then what is the name of life?
- If our journey till today was to wake ourselves up, then what will be the journey after waking up and where will it be?
- What is the journey after Nirvana and how is it?
These are my questions, the answer of which is leading me to an unknown path, which I have neither read nor heard about till date. If I go back to my own childhood and I'm filled with a deeper understanding of myself. Today's time connects me with my childhood, those incidents which I have always seen without understanding, it was such a solved story, which I could not understand. I will also not delay in saying that the journey of all of us is a flowing stream of understanding, which introduces us to us. How our ignorance keeps sleeping under the veil of ignorance, that we do not recognize our ignorance
This journey of my questions always went on the track of death. Whoever heard, read or saw the experiences of anyone - the correct result of all of them has come in my hands today; When this question arose in me that how Nirvana is the last death and after this 'Nirvana' life will be of life, not of death. And this is the real life.
This question has opened the door for me again today after 20 years in a new dimension to which I am unaware today; But still, in this question of mine, I have got a glimpse of my answer, which has twisted my existence. This situation is filled with my very deep astonishment and is very strange, unknown. And there is no one to trust at all. But today my nature has supported me, because till today I have very similar supernatural experiences, which are my support, which do not allow me to panic.
Now we have to talk in the second part that :-
What is Black Hole?
What is Big Bang Theory?
What is after Nirvana, if this is the last question of religion today or this question is the last destination, then why I do not believe in it? This question is for me.
And today's science has also stopped here that what is a big bag, and what is a black hole?
Isn't this the same thing? Only our way of looking is different, as till today religion and science are looking at life from different windows, but when we look carefully, they are saying the same thing, just like Nirvana is one dimension and that The scientific ideology of the dimension itself is the black hole.
read the second part
---***---
निर्वाना के बाद का जीवन कैसा है ?
कभी कभी ऐसा लगता है कि जैसे अब बस मेरा सर फट जाएगा, जैसे कि बुलबुला फट जाता है, और मैं उस स्पेस को देखती हूँ, जो फट जाने के बाद बस स्पेस में ही लीन हो जायेगी, फिर यह जो 'फट' जाने की घटना है, तो यह क्या है ?
आज मेरा जीवन का अनुभव मेरे को यह कह रहा है कि यह जीवन, यह संसारी जीवन निर्वाना की यात्रा तक सिर्फ मौत की यात्रा है। मौत की यात्रा का आखरी कदम 'निर्वाना' है।
आज मैं गौर से जब शरीर के कीटाणु तत्त को देखती हूँ तो मुझे यह ऐसा महसूस होने लगा कि एक एक कीटाणु हमारे एक एक अनुभव की गहराई में से निकला हुआ वो निचोड़ है, जो हमारे साथ अनंत-काल से यात्रा कर रहा है।
कीटाणु सिर्फ मिटटी ही नहीं- हमारी एक लम्बी यात्रा का अनुभव है। रोग हमारी वो नकारत्मिक ऊर्जा है, जो हम को सकारत्मिक ऊर्जा के बारे में ज्ञान देती है- जिस से हमारे ऊर्जा में तंदरुस्ती का जागरण होता है।
मैं देख रही हूँ कि कैसे हर कण मेरे को अपनी अपनी दास्तान सुनाने को उतावला है, जिस से मेरी ऊर्जा का लेवल हाई डिग्री पर जाता है, और मैं कैसे खुद में ही पागलपन में घिरी हुई हूँ, ऐसा पागलपन, जिस में गहरा होश है, और गहरी एक समझ की रौशनी है, जो मेरे को शांति और सब्र की दुआ देती है।
जीवन के इतने गहरे रहस्य के चक्र में घिरी मेरी समझ, कभी सर में हाथों को फेरती है , कभी आँखों के पानी को प्यार देती है, कभी समझ को kiss भेजती है, कभी गहरी मुस्कान के साथ आँखों को आसमान की ओर उठाती है, और आँखों से ही शरारती इशारा करती है, जैसे कोई प्रेमी एक दूसरे को आँख मारते हैं।
एक अद्भुत, लाजवाब, बेमिसाल, रहस्यमय खेल:
- अगर निर्वाना आखरी मौत है तो जीवन कहाँ है ?
- अगर अब तक हम ने सिर्फ मौत की ही यात्रा की है तो ज़िंदगी किस का नाम है?
- अगर आज तक की हमारी यात्रा खुद को जगाने की ही थी तो अब जागने के बाद की यात्रा कैसी होगी और कहाँ पर होगी ?
- निर्वाना के बाद की यात्रा कौन सी है और कैसी है ?
यह मेरे ऐसे सवाल हैं, जिन का जवाब आज मेरे को एक अज्ञात रास्ते की ओर ले के जा रहा है, जिस के बारे में आज तक ना ही पढ़ा है और ना ही सुना है। अगर मैं खुद के बचपन की ओर जाती हूँ और खुद के लिए मैं गहरी समझ से भर जाती हूँ। आज का वक़्त मेरे को मेरे बचपन से मिलाता है, वो घटनाएं जिन को मैंने सदा न-समझी में देखा, वो तो एक ऐसी सुलझी हुई गाथा थी, जो मेरी ही समझ में नहीं आ रही थी। यह कहने में मैं भी अब देरी नहीं करूंगी कि हम सब की यात्रा एक समझदारी की बहती धारा है, जो हम को हम से ही मिलवाती है। हमारा अनजानापन कैसे अज्ञानता का दुपट्टा ओड कर सोया रहता है, कि हम को आपने ही अनजानपन की पहचान नहीं होती
मेरे सवालों की यह यात्रा सदा ही मौत की पटड़ी पर चलती गई। जितने भी किसी के भी अनुभव सुने, पढ़े या देखे- उन सब का सही नतीजा आज मेरे हाथ में आया है; जब मेरे में इस सवाल ने जन्म लिया कि कैसे निर्वाना आखरी मौत है और इस ' निर्वाना' बाद का जीना ज़िंदगी का होगा, मौत का नहीं।और यही है असली ज़िंदगी।
इस सवाल ने मेरे आगे आज २० साल के बाद फिर एक नए आयाम का दरवाज़ा खोला है, जिस के लिए आज मैं अनजान हूँ; पर फिर भी मेरे इस सवाल में ही, मेरे को मेरे जवाब की झलक मिल चुक्की है, जिस ने मेरे वजूद को घुमा दिया है। यह हालात मेरी बहुत गहरी हैरानी भाव से भरी हुई है और बहुत ही अद्भुत है, अनजानी है। और भरोसे करने वाली तो बिलकुल है ही नहीं। पर आज मेरे स्वभाव ने मेरा साथ दिया है, क्योंकि आज तक मेरे पास बहुत ही ऐसे ही अलौकिक अनुभव है , जो मेरा सहारा हैं, जो मेरे को घबराने नहीं देते।
अब हम ने दूसरे हिस्से में बात करनी है कि:-
ब्लैक होल क्या है?
बिगबैंग थिओरी क्या है ?
निर्वाना के बाद क्या है, अगर आज धर्म का भी यही आखरी सवाल है या यही सवाल आखरी मंज़िल है ,तो --- मैं इस को क्यों नहीं मानती? यह सवाल मेरा मेरे लिए है।
और आज की साइंस भी यहीं पर रुकी हुई है कि बिंगबैग क्या है, और ब्लैक होल क्या है ?
क्या यह एक ही चीज़ तो नहीं? सिर्फ हमारे देखने का तरीका अलग सा है, जैसे आज तक धर्म और विज्ञान जीवन को अलग अलग खिड़की में से देख रहें हैं, पर जब गौर से देखेंगे तो यह दोनों बात एक ही कह रहें हैं, ठीक वैसे ही निर्वाना एक आयाम है और उस आयाम की ही विज्ञानक विचारधारा, ब्लैक होल है।
पढ़िए दूसरे हिस्से में