I thank all of you from the heart that you all have come in my life. I feel so grateful and blessed to have such beautiful souls in my life. Seeing the kindness and blessings of all of you, my head automatically bows itself. And you all accept my Peace, Love, Light and Blessings, this is the gift I want from you.
-
आप सब का मैं दिल से धन्यवाद करती हूँ कि आप सब मेरे जीवन में आये हो। मैं अपने जीवन में इतनी सुंदर आत्माएं पाकर बहुत आभारी और धन्य महसूस करती हूं। आप सभी की दयालता और धन्यता देख कर मेरा सर खुद-ब -खुद ही झुक जाता है।और आप सब मेरा शांति, प्रेम, प्रकाश और आशीर्वाद कबूल करें, यही आप से तोहफा चाहती हूँ।
---------------
Precious moments are those, when our heart bows its head in thanks always in remembrance of all those due to which we have got the art of living
My feet have always walked in beauty and my eyes have yet to see the orange and green autumn leaves falling. Because whenever a leaf fell, so did my arrogant feelings, when the deep autumn of sadness fell in me
-
मेरे कदम सदा ही सुंदरता में चले हैं और मेरी आँखों ने अभी नारंगी और हरे रंग के पतझड़ के गिरते पत्ते देखने हैं। क्योंकि जब भी पत्ता झड़ता है, ठीक वैसे ही मेरे घमंडी एहसास गिरे थे, जब मेरे में उदासी की गहरी पतझड़ आई थी
----------------
I need courage and strength. Because I have to defeat my greatest enemy. The enemy who sits inside me and destroys me.
-
मेरे को हिम्मत और ताकत चाहिए। क्योंकि मैंने अपने सब से बड़े दुश्मन को हराना है। वो दुश्मन जो मेरे ही भीतर बैठ कर मेरे को ही बर्बाद करता है।
-----------------
अनमोल पल, वो होते हैं,
जब हमारा दिल सदा ही उन सब की याद में रहता हुआ धन्यवाद से सर झुकाता है,
जिन के कारण हमे जीने की कला मिली होती है