Our Life is our State
Our life is a state, in which everything is good and bad. Be it thought or emotion, these are the paths of our state. Our desires are the same as our local trains. Our 'motive' becomes our 'highway'.
हमारा जीवन एक स्टेट है, जिस में अच्छा और बूरा सब होता है। सोचे हो या भावना, यह हमारी इस स्टेट की राहें हैं। हमारी इच्छएं हमारी' लोकल ट्रैन' की तरह ही है। हमारा 'मकसद' हमारा 'highway' बन जाता है।
Very beautiful title of life, that life is also a state, we should understand it
Our life is such a state in which everyone wins only by drinking poison. Whether good or bad; Whether right or wrong, all of them lose their lives. In this state, we all commit suicide. Whether to commit suicide slowly or do it quickly. Natural deaths are rare.
हमारा जीवन एक ऐसा ही स्टेट है, जिस में सब जहर पी कर ही जीतें हैं। चाहे अच्छे हो या बुरे; चाहे सही हो या गलत, सब के सब जीवन को खो देतें हैं। हमारी इस स्टेट में हम सब आत्महत्या ही करतें हैं। चाहे धीरे से आत्महत्या करे या झट से करे। कुदरती मौत मरने वाले बहुत ही कम हैं।
जीवन की बहुत सुन्दर शीर्षक कि जीवन भी एक राज्य है, हम को समझ से चलना चाहिए
We are the king in our state, we are the subjects. When we dismiss this position in our own court, our human dimension starts from that point and from that moment itself. In this dimension, the melody of our reality, just to the tune of the need, hums the right song.
हम हमारी स्टेट में हम ही राजा होतें हैं, हम ही प्रजा। जब हम अपनी इस पोजीशन को खुद की अदालत में ही डिसमिस कर देतें हैं तो उसी बिंदु से और उसी पल से हमारा मानव आयाम शुरू हो जाता है। इस आयाम में सिर्फ ज़रुरत की धुन पर हमारी असलियत का राग, सही गीत को गुनगुनाता है।