Whenever we look at life from anywhere, it will seem to be the same, because the quality of life is the same.
-
जब भी हम जीवन को कहीं से भी गौर से देखेंगे तो जीवनधारा एक ही प्रतीत होगी,
क्योंकि जीवन का गुणरूप एक ही है
हमारा जीवन पानी ही है, पानी तब तक ही अच्छा रहता है, जब तक यह बहता रहता है।
The sounds of this culture along with the slow sound of flowing water always flow by creating moisture in my eyes and taking me to myself. When the moisture of my eyes flows from the particle of existence, it silently takes the mind into a thoughtlessness and unites with life.
https://youtu.be/gX-dC-ygJx0
बहते पानी के साथ संस्कृति का संस्कृत संगीत:
बहते पानी की धीमी आवाज़ के साथ यह संस्कृति के सुर, मेरी आँखों में नमी पैदा करके सदा ही मुझे खुद के बहा में ले के बहते हैं। जब मेरी आँखों की नमी वजूद के कण कण में से बहती है तो चुपचाप ही मन को निर्विचारता में ले जा कर जीवन के साथ एक कर देती है।
कुदरत एक ऐसा ग्रन्थ है, जब हम इस को पढ़ना सीख जातें हैं तो हम को वो डिग्री हांसिल होती है, जिस को करोड़ो दे के भी हम कभी ख़रीद नहीं सकते। यह सब से अनमोल डिग्री दिलवा के हम को ब्रह्माण्ड की नागरिकता देती है।
When our life is like flowing water we always enjoy life in freshness.
जब हमारा जीवन बहा पानी की तरह होता है तो हम सदा ताजेपन में जीवन का आनंद लेते हैं
हमारी भावनाएं पानी होती है, जो बहती ही रहती है , जब भावनाएं रूकती है, तब हमारे मन की जो हालत होती है, उस को हम घुटन कहतें है।
ऐसे ही हमारी सोचें भी पानी है, जिन का स्वभाव है सिर्फ बहते जाना। जब हम एक सोच को इच्छा बनातें हैं तो हमछोटी सी कनाल बन जातें हैं, जो किसी दरिया का हिस्सा होती है।
ऐसे ही जब कोई हमारा विचार हमारी खोज बनता है, तो हम जो छोटी सी कनाल की तरह बहते थे, अचानक ही हम दरिया बन जातें हैं। जब हम को कामयाबी की प्राप्ति होती है तो हम समुन्दर की तरह बड़े हो जातें हैं।
हमारा जीवन बहा भी बहता पानी है। चाहे सोच है या भावना। जब रुकेगी तो काई पैदा होगी।हम इस काई को घुटन, बेवसी और लाचारी के नाम से सम्बोधन करतें हैं।
हम ने सदा बहते ही जाना है, चाहे हम छोटी सी कनाल ही हो।