The world is a practice
Life dimension is such a dimension,
which we can see as we like,
now the question is, then is life like this or a person?
If we look around, we will know in thousands of years what we are and why? We will see an exercise in nature everywhere, which is teaching us something, but we are not learning why? Because the face of our mind is towards some other direction. If we had a feeling of happiness and happiness, we would have seen this, today we have the feeling of attaining the world, not the feeling of being happy. The world is a rainbow, which no one could catch until today. Because the world is a practice of teaching, which has evolved to teach us.
Utility of Infinity
Science and religion: both are one. Religion is a science and science is a religion. We believe religion because of faith, science because of convenience. Behind both is only our mind, not our heart. We win life only through faith and convenience. Religion introduces everything in a big way and science uses the vastness. If today I say that I have to use the greatness that I see, then what will I have to do? I know it will take time. When my life today is passing through that dimension, every event here can be understood, lived, which is a secret, my life will never come out of that life. Because this is my path for me. . I am just a traveler looking at science and religion - I am not going to live these.
Life cannot be described, yet if one wants to express life, one has to live it. Because life can be expressed only by living. Such is the religion, a person is not religious by believing religion, only if the religion has to live, the person is religious.
***---***
संसार एक अभ्यास है
जीवन आयाम एक ऐसा आयाम है ,
जिस को हम जैसा देखना चाहे देख सकते हैं,
अब सवाल यह है कि, फिर जीवन ऐसा है या व्यक्ति?
यदि हम चारों ओर देखें, तो हमें हजारों वर्षों में पता चलेगा कि हम क्या हैं और क्यों हैं ? हम को हर तरफ कुदरत में एक अभ्यास दिखाई देगा, जो हम को कुछ सीखा रहा है पर हम सीख नहीं रहे, क्यों? क्योंकि हमारे मन का चेहरा किसी ओर दिशा की तरफ है। अगर हमारे में सुख और खुश होने की भावना होती तो हम यह देख पाते, आज हमारे में संसार को पाने की भावना है, सुखी होने की भावना नहीं है। संसार एक रेनबो है, जो दिखाई देता हाइपर आज तक कोई भी व्यक्ति इस को पकड़ नहीं पाया। क्योंकि संसार सीख देना का एक वो अभ्यास है, जो कि हम को सिखाने के लिए विकसित हुआ है।
विराटता की उपयोगता
विज्ञान और धर्म : दोनों ही एक है। धर्म एक विज्ञान है और विज्ञान एक धर्म है। हम धर्म को विश्वास के कारण मानते है, विज्ञान को सहूलत के कारण मानते हैं। दोनों के पीछे सिर्फ हमारा मन है, हमारा दिल नहीं। हम विश्वास और सहूलत के ज़रिये ही जीवन को जीतें हैं। धर्म हर चीज़ के विराट रूप से मिलवाता है और विज्ञान विराटता को उपयोग में लाता है।अगर आज मैं कहूँ कि मेरे को जो विराटता दिखाई देती है, उस को मैंने उपयोग में लाना है, तो मुझ को क्या करना होगा ?जो करना पड़ेगा, वो वक़्त लेगा, यह मैं जानती हूँ। जब आज मेरा जीना उस आयाम में से गुज़र रहा है, यहाँ पर हर घटना को समझा जा सकता है, जीया जा सकता है, जो कि एक रहसयमई है, मेरा जीना उस जीने से कभी बाहर नहीं निकलेगा।क्योंकि मेरे लिए मेरा यही मार्ग है। मैं सिर्फ विज्ञान और धर्म को देखने वाली यात्री हूँ -इन को जीने वाली नहीं हूँ।
जीवन का वर्णन नहीं किया जा सकता है, फिर भी अगर कोई जीवन को व्यक्त करना चाहेगा तो उस को जीना पड़ेगा। क्योंकि जीने से ही जीवन व्यक्त हो सकता है। ऐसे ही धर्म है, धर्म को मान कर व्यक्ति धार्मिक नहीं है, धर्म को जीना पड़ेगा, तो ही व्यक्ति धार्मिक है।