No part of my life could ever escape from any deep sighting of me,
no matter what my condition is,
one of them is going to see everything in a healthy sense.
What is silent?
What is surrender?
Quiet is a very deep and very vast multiplication condition, out of which every living being is born.
Surrender is a state of deep knowledge that confines the entire universe in itself.
The status is always of the situation and the stage is always of the condition. We can also say that the status is subject and the stage is object. Or we can say that silent is the quality of our existence and dedication is the knowledge of our life.
Silence is the deepest quality.
Dedication is the deepest knowledge of all.
We have seen and understood the virtue and the knowledge that how knowledge itself leads to our life by virtue. Now we have to see and understand what is the relationship between silence and dedication?
The relationship is the same, which is of virtue and knowledge, but there is a huge difference between them.
When is the person silent?
When he learns that he is a small particle in a very large circle. Meaning that when a person reaches that peek of knowledge, here one comes to understand that all the universe is born in oneness and dies. No one to do, no one to do it. Everything is a game tied in a very deep law, which is secret to play and the game itself is a miracle. What I was living till then, it was just the law, my light. Whom I have been that this is me; It was a law. The law was also such that the law made itself 'I' and presented itself in the court of life by making itself a game.
Now when all this game is ahead of the person, what will One do?
In life, when any such incident happens in front of us, which we feel is untoward, which cannot be trusted, then how do we get silent?
Now look at the condition and situation, which is beyond our thinking, which is even more than we believe, in such an event, we will be football, we are the ground and we will become players and come ahead of us.
How will we say?
Our tongue will not support us.
This incident is called Nirvana.
Quiet in us, that quiet happens:when we know the truth that our life is not as much as a particle. When the particle arrives at its own right, it destroys the world by becoming an atom bomb, we are destroying ourselves, which are the sum of millions of particles, so how did we become intelligent? Here our ego is different from us, meaning that at the beginning of our silence we have a revenge of the mind, that means the death of the mind, the mind adores a new form.
When we are enrolled in the silent dimension, then our experience changes continuously in our silence, and we go only by looking. Whatever we find in the path, everything looks lovely, everything feels fresh, which makes us feel that we are born now, we are dying now; Fails and passes at the same time. We have no difference between day and night. It is also called the spiritual dimension.
As the silence deepens, our hands are opened, and everything that was in the hands is left behind. And we become empty and one day we become completely empty.
To be silent is to surrender.
how ?
When we see our position, our ego collapses. Just as the leaves fall in the fall and the tree falls naked, just as with whom we are made till date, everything falls, whatever happens.
Believe it or love
Religion or righteousness
Be it country or service
Quality or knowledge
Relationship or master
Everything will fall and go bare.
For me, the most beautiful incident till date, when I saw myself naked, this nakedness became my dress and I am still getting naked till now and happiness and laughter are becoming my companions. This nakedness is the emptiness dimension that we can call the space dimension. I feel nakedness better than emptiness, so I have used the word nakedness.
Silence is the only tree on which spiritual life begins. Whatever be our religion, Guru is any of ours; No matter, everyone will have to sit under this tree and sit here and watch their own leaves fall. It will be felt by seeing the fall of itself here that…
Here it is known that the status of the tree is higher than us.
Who is big and who is small
Who is rich and who is poor
Who is Hindu and who is Muslim
If God is thirsty then this veneer will fall here. The only fruit that a silent tree takes is that of 'surrender'. The silent tree has only one fall, that is when Ego falls.
Dedication is the deepest knowledge of our journey of life, there is great beauty and there is immense wisdom. To be silent is to become surrender to yourself.
The first step is the silent person and the last step is surrender. After that, there is only the beginning of a life of Oneness and charity.
***—***
ज़िंदगी का कोई भी हिस्सा ,मेरी ही किसी गहरी देखनी से कभी बच नहीं सका,
चाहे मेरी दशा कैसी भी हो,
उस में से कोई तंदरुस्त समझ हर चीज़ को देखती ही जा रही है।
चुप क्या है ?
समर्पण क्या है ?
चुप बहुत ही गहरी और बहुत ही विशाल गुणात्मिक स्थिति है, जिस में से हर जीव की पैदाईश होती है।
समर्पण एक गहरे ज्ञान की अवस्था है, जो पूर्ण ब्रह्माण्ड को खुद में सीमेट लेता है।
स्थिति सदा हालात की होती है और अवस्था सदा हालत की होती है। हम इस को ऐसे भी कह सकतें हैं कि अवस्था विषय की होती है और स्थिति वस्तु की होती है। या इस को हम ऐसे कह सकतें हैं कि चुप हमारे वजूद का गुण है और समर्पण हमारी ज़िंदगी का ज्ञान है।
चुप सब से गहरा गुण है।
समर्पण सब से गहरा ज्ञान है।
गुण और ज्ञान के नाते को हम ने देख और समझ ही लिया है कि कैसे ज्ञान ही गुणरूप हो के हमारी ज़िंदगी को आगे बढ़ाता है। अब हम देखना और समझना है कि चुप और समर्पण का आपसी नाता क्या है ?
नाता वही है ,जो गुण और ज्ञान का है पर इन दोनों के फैला और बहुत बड़ा अन्तर है।
व्यक्ति चुप कब होता है ?
जब वो यह जान लेता है कि वो एक बहुत ही बड़े विशाल घेरा में एक छोटा सा कण है। मतलब कि जब व्यक्ति ज्ञान की उस सिखर पर पुहंच जाता है, यहाँ पर उस को यह समझ आ जाती है कि यह तमाम ब्रह्माण्ड आपने आप में ही पैदा होता है और मरता है। कोई करने वाला नहीं, कोई करवाने वाला नहीं। सब कुछ एक बहुत ही गहरे कानून में बांधा हुआ खेल है , जिस का खेलना ही रहसयमई है और खेल आपने आप चमत्कार है। मैं जो मैं तक जी रहा था, वो एक सिर्फ कानून था, मेरी मैं की रौशनी का। जिस को मैं रहा था कि यह मैं हूँ; वो एक कानून था। कानून भी ऐसा था कि कानून ने ही खुद को 'मैं ' बना करके ज़िंदगी की कोर्ट में खुद को ही फिर खेल बना के पेश कर दिया
अब जब यह सब खेल ही व्यक्ति के आगे है, तो वो क्या करेगा ?
ज़िंदगी में जब हमारे ही आगे कोई ऐसी घटना घट जाती है, जो हम को अनहोनी लगती है , जिस पर भरोसा ही नहीं हो रहा होता तो हम कैसे चुप हो जातें हैं?
अब देखो उस हालत और हालात को, जो हमारी सोच से भी पार है, जो हमारे भरोसे से भी पार है , ऐसी घटना में हम ही फूटबाल ,हम ही ग्राउंड और हम ही खिलाड़ी बन कर हमारे ही आगे आएंगे तो----?
हम बोलेंगे कैसे?
हमारी ज़ुबान ही हमारा साथ नहीं देगी।
जब हम आज की आपनी खुद की संसारी ज़िंदगी में सुंदरता देख कर ही शून्य हो जातें हैं, तो वहां की सुंदरता में तो चमत्कार और रहस्या भी होता है, तो ?
इस घटना को निर्वाना कहतें हैं।
हमारे में चुप ,वो चुप तब घटती है, जब हम यह सचाई जान जातें हैं कि ज़िंदगी में हमारी औकात इक कण जितनी भी नहीं है। कण ही जब खुद की औकात पर आता है तो एटम-बम बन कर संसार को तबाह कर देता है, हम जो लाखों कणों का जोड़ हैं, हम खुद को ही तबाह कर रहें हैं ,तो हम अक्लमंद कैसे हो गए ? यहां पर हमारी ईगो हम से अलग होती है मतलब कि हमारी चुप की शुरूआत में हमारे मन की बदलाहट है, मतलब कि मन की मौत होती है, मन नए रूप को इख्तयार करता है।
जब चुप आयाम में हमारा दाखिला हो जाता है, तब हमारी चुप में ही जैसे जैसे अनुभवों की लगातार परिवर्तन होती है, और हम सिर्फ देखते हुए जातें हैं। हम को जो भी राह में मिलता है, वो सब कुछ प्यारा लगता है, सब कुछ ताज़ा लगता है, जो हम को महसूस करवाता है कि हम अभी पैदा हुए हैं, हम अभी मर रहे हैं; एक ही वक़्त में फेल और पास होतें हैं। हम को दिन और रात में कोई फर्क नहीं रहता। इस को अधियात्मिक आयाम भी कहतें हैं।
जैसे जैसे चुप गहरी होती जाती है, वैसे ही हमारे हाथ खुलते जातें हैं, और जो हाथों में था, वो सब कुछ छूटता जाता है। और हम खाली होते जातें हैं और एक दिन पूरे के पूरे खाली हो जातें हैं।
चुप होना ही समर्पण होना है।
कैसे ?
जब हम को हमारी औकात दिखाई देती है, तो हमारी ईगो गिर जाती है। जैसे पतझड़ में पत्ते गिरते हैं और पेड़ नंगा हो जाता है ,ठीक वैसे ही आज तक के जिस किसी से भी हम बने होतें हैं, वो सब गिरता है ,कुछ भी हो।
भरोसा हो या प्यार हो
धर्म हो या नेकी हो
मुल्क हो या सेवा हो
गुण हो या ज्ञान हो
रिश्ते हो या गुरु हो
सब कुछ गिरेगा और नंगे हो जाएंगे।
इतने बड़े विराट आयाम में ,जब हम नंगे ही हो गए तो समर्पित हो गए। यह घटना जितनी आखों को पानी से भर देती है, उतना ही ख़ुशी और हासे से भर देती है। उस वक़्त तो हम यह भी नहीं समझ पाते कि हमारी आँखों का गीलापन ख़ुशी के कारण है,दर्द के कारण नहीं।
मेरे लिए आज तक की सब से खूबसूरत घटना है, जब मैंने खुद को नंगा देखा, यह नंगापन ही मेरा लिबास बन गया और मैं आज तक नंगी ही हो रही हूँ और ख़ुशी और हासा मेरे साथी बनते ही जा रहें हैं। यह नंगापन ही खालीपन आयाम है मतलब कि जिस को हम स्पेस आयाम कह सकते हैं। खालीपन से अच्छा मुझ को नंगापन लगता है, इस लिए मैंने नंगापन शब्द को उपयोग किया है।
चुप एक ही ऐसा पेड़ है, जिस पर आधियात्मिक जीवन शुरू होता है। धर्म हमारा कोई भी हो, गुरु हमारा कोई भी हो ; कोई फर्क नहीं पड़ता , सब को इस पेड़ के नीचे आ के बैठना ही पड़ेगा और यहाँ पर बैठ कर खुद के ही पत्तों को झड़ते देखना ही पड़ेगा। यहाँ पर खुद की पतझड़ देख कर ही अनुभव होगा कि पेड़ों की औकात हम से कितनी बड़ी थी।
कौन है बड़ा और कौन है छोटा
कौन है अमीर और कौन है गरीब
कौन है हिन्दू और कौन है मुस्लिम
अगर खुदा की प्यास है तो यह लिबास यहीं पर झड़ेंगे। चुप के पेड़ को सिर्फ एक ही फल लगता है, वो है 'समर्पण' . चुप के पेड़ को सिर्फ एक ही पतझड़ आती है, वो है ईगो जब झड़ती है।
समर्पण ही हमारी जीवन यात्रा का सब से गहरा ज्ञान है, विराट सुंदरता है और विशाल अक्लमंदी है। चुप हो जाना ही खुद में समर्पित हो जाना है।
चुप व्यक्ति का पहला कदम है और आखरी कदम समर्पण है।
उस के बाद सिर्फ परमार्थी जीवन की शुरूआत है।