Countless to infinity
Awesome form,
which removes such breaths that despite being dead,
the ability to live becomes achievable.
Through any part of life, we will see the depth of life, or think deeply, or if we want to deepen, then we will stop going to the same experience. Just like if you taste the sea water from anywhere, you will get saline. Such is the form of life, look at it from anywhere, such an arrangement of countless colors, which has no end.
My behavior was harsh.
Seeing such miraculous experiences, it will be necessary to get dryness. But whether there is any action or reaction, there is a reason behind it. So today, I need answers as to why this dryness was born?
Dryness:
Why will not come, harshness must come. Today, only the right to dryness is made. If you have such a huge, glorious, miraculous life, and if you accept the same mind as me, then life has to show dryness. This curiosity of life is worth it for me.
Just like life goes on today, my body speed is very low, but the speed of my experiences is very fast. Countless flowers of everyday experiences are blooming.
The character of the experiences is very precious, who are taking questions with themselves and also answers. The journey of my experiences takes only a few moments. Today I ask myself the question that today tell who is more speed today?
Today I am stopped, so this speed cannot be of consciousness, then today's speed can only be of time.
Am I a traveler of the time dimension?
If I am, how and why?
With my eyes closed, when I reach a deeper dimension, I am directly towards the vertical space.
What is space?
Our sizeless body
Right now I have a body, which is the time, this is my shadow of 'I'. Like I'm sitting in the dark. I am, but do not appear, in the same way as I am in space, but do not appear, just like the dimension of time when I am in space, that means my conscious form when in space. But I am also in the body on the ground, then at that time only the dimension of time will be Kirya, Karma and fruit. Meaning that the past, present and future, the period of three times, will be in the time dimension only. When anyone is in your own dimension, as the king of that place, his strength increases greatly. Just as the citizen of America will have more help from America, then the force will also be more.
Today my time is very fast. In which two incidents are happening in a very miraculous way.
The moment takes the form of Yuga and the Yuga takes the form of the moment. The only one who understands that this is the real miraculous form of the universe, which happens in such a way in every part of life, and it behaves like this.
Now the experience of this fast moving time told that when the pace of time stops, it will take the form of moment and become absorbed in conscious form. Now you think how deep and huge the age-dimension of consciousness will be!
***—***
बेअन्त तो अनंत तक
बहुत ही गज़ब का रूप,
जो ऐसे साँसों को निकालता है कि
मरने के बावजूद जीने की तहज़ीब हांसिल हो जाती है।
ज़िंदगी के किसी भी हिस्से के ज़रिये ज़िंदगी की और गहरा देखेंगे, या गहरा विचरेंगे या फिर गहरे की चाहना करेंगें तो हम एक ही अनुभव पर जा के रुक जाएंगे। बिलकुल वैसे ही जैसे समुन्दर का पानी कहीं से भी चखो तो खारा ही मिलेगा। ऐसे ही ज़िंदगी का रूप है कहीं से भी इस की और देखो, अनगिनत रूप रंगों की ऐसी विवस्था, जिस के अंत का कोई भी अंत नहीं है।
मेरे व्यवहार रूखापन भी आ गया।
शयद ऐसे चमत्कारी अनुभव देख कर रूखेपन का आ जाना ज़रुरत ही होगी। पर कोई भी एक्शन हो या रिएक्शन, पीछे कारण तो होता ही है। सो आज , मेरे को जवाब चाहिए कि यह रूखापन क्यों पैदा हुआ ?
रूखापन :
क्यों नहीं आएगा, रूखेपन को आना ही चाहिए। आज रूखेपन का ही हक़ बनता है। ऐसी विशाल, भेदभरी , चमत्कारी ज़िंदगी हो, और मेरे जैसी मन को ही सब मान कर बैठेगी तो ज़िंदगी ने रूखापन दिखाना ही है। यह रूखापन ज़िंदगी का, मेरे लिए इतराज़ है।
बस ज़िंदगी आज कल ऐसे ही चलती है, मेरे जिस्म स्पीड बहुत कम है, पर मेरे अनुभवों की स्पीड बहुत ही तेज़ है। हर रोज़ अनुभवों के अनगिनत फूल खिल रहें हैं।
अनुभवों का किरदार बहुत ही अनमोल है , जो खुद के साथ सवाल भी लेके आतें हैं और जवाब भी। मेरे अनुभवों की यात्रा कुछ पलों की ही होती है। आज मैं खुद से सवाल पूछती हूँ कि आज यह बता कि आज स्पीड किस की ज़्यादा है?
आज मैं तो रुकी हुई हूँ तो यह स्पीड चेतना की हो नहीं सकती तो आज की स्पीड वक़्त की ही हो सकती है।
क्या फिर मैं वक़्त के आयाम का यात्री हूँ?
अगर हूँ तो कैसे और क्यों ?
आँखों को बंद करके ,जब मैं गहरे आयाम में पहुंचती हूँ तो मेरी सीधी उदारी स्पेस की ओर होती है।
स्पेस क्या है ?
हमारा आकार-रहित जिस्म
अभी मेरे पास जिस्म है, जो वक़्त है, यह जो मेरी 'मैं' है, उस की परछाईं है। जैसे मैं अंधेरे में बैठी हूँ। मैं हूँ, पर दिखाई नहीं देती , ठीक वैसे ही स्पेस में मैं हूँ, पर दिखाई नहीं देती, ठीक वैसे ही वक़्त का आयाम जो है, वो जब मैं स्पेस में हूँ, मतलब कि मेरा चेतन-रूप जब स्पेस में है। पर मैं ज़मीन पर जिस्म में भी हूँ, तो उस वक़्त सिर्फ वक़्त का आयाम ही किर्या होगा , कर्मा होगा और फल होगा। मतलब कि भूतकाल, वर्तमान और भविष्य , तीन कालों का काल , सिर्फ काल आयाम में ही होगा। जब कोई भी खुद आपने ही आयाम में होता है तो वो वहीँ का राजा होने के नाते ,उस की ताकत बहुत बढ़ जाती है। जैसे अमेरिका के नागरिक को अमेरिका की सहूलत ज़्यादा होगी, तो बल भी ज़्यादा होगा।
आज मेरे वक़्त की रफ़्तार बहुत तेज़ है। जिस में दो घटनाये बहुत चमत्कारी ढंग से घट रही है।
पल युग का रूप लेता है और और युग पल का रूप ले लेता है। जो सिर्फ यही समझता है कि यही है ब्रह्माण्ड का असली चमत्कारी रूप, जो ज़िंदगी के हर हिस्से में ऐसे ही घटता है और ऐसे ही पेश आता है।
अब इस तेज़ी से चलते वक़्त के अनुभव ने बताया कि जब वक़्त की रफ़्तार थम जायेगी तो यह पल का रूप ले के चेतन-रूप में लीन हो जाएगा। अब तू ही सोच कि चेतना का आयु-आयाम कितना गहरा और कितना विशाल होगा!