Why?
Why, and what happened?
This is a very deep mysticism.
We have all seen in television that whenever there is an explosion, how does it carry things lying around himself. This is a negative explosion.
Most unique human stage:
What is spirituality?
Who is called real spirituality?
I have to understand this now, so first of all, I have separated myself from all my beliefs, all thoughts and feelings, because I have to see my true self. Whether I have a relationship, a guru, a country, a religion, a parent, whatever, put them all in a plate and put them in front of myself.
What is true spirituality?
When my personal personality will disappear from my personal space. Meaning that whatever I have now placed in my plate, everything, which I have assumed, all the space which they had taken in me, now I have taken back that space from them. Now my spaces are like empty skies, on which even a small cloud has no shadow. My space was completely blank.
Now I got drawn into my own religion. My religion is my privacy, my privacy will now understand me,
How will my understanding use myself now?
Now I know that I have no trust, no thinking, no religion, no relationship. I am like a blank sky, I got drawn into my nature. Now what will be my role, what will be my character? Now, what is understanding in me, how will it start moving?
I am like space.
like:
Now Sameer has come to me. Now I do not have a conversation with Sameer, my consciousness will do. Whether I understand it or not. Now whether it is understood by Sameer or not, now whatever my consciousness is doing, it is perfectly right - whether Sameer or even, If I feel that karma is bad but that karma is right.
When our conscious form takes action, the biggest understanding of this is that for whom the action is taken, what should be injected, one has to give the same injection. Whether Sameer came to me to ask for help, I did not help, but asked for help. When consciousness knows that he has come to ask, why not help?
Because consciousness knows the coming moment and the past.
When anyone comes in such a space, which is completely religious, there is no prasad (holy food ) for the mind and spirit gets prasad.
When a person's personal life ends, it means that his personal karma has ended. The space that a person has is a real religious place - it is where religion begins. And there is only one understanding that all understanding ends. The dimension is spiritual which means that the person who is there, he sees everywhere from the spirit and treats everyone. So whatever should happen, it is happening through him/her - that person does not do anything own-self.
(Remember: the nature of our mind is that 'I do' but the soul, it has no nature, just becomes action.)
This is real and true spirituality.
Till we get our personal space, we need our relationship, trust, thinking, understanding, thoughts, feelings. When the space becomes its own, it all ends. When we look at worldly substances in spirit-dimension, the world is not just a dream but a pictorial picture. Just like today there is divine mystery for us, then the world starts feeling mysterious.
Why?
Let's talk about this later. Now we have to see what I have written in # 2 (part two).
(In the same way, I saw that when I enter any particle in space, I disappear in an instant. And when a particle comes into my space, when it disappears, I disappear. I see and when it disappears, how its particles disintegrate.
This is such a supernatural incident that on seeing this,
I saw that my five tattas were shattered in the same way.
Why?
Why, and what happened?
This is a very deep mysticism.)
Until we become pure spirituality, the incident will happen to us, but we will not understand it. You would know that even today, infinite incidents happen to all of us, but due to lack of information, we never pay attention to them. Or say that we do not want God yet. As long as we do not want to be happy and free, we will never become a path of righteousness. And till then we can never create our own space. Our supernatural life begins when our space is created.
A supernatural life is a life that we cannot see with our own eyes, cannot understand with intelligence, cannot recognize with mind; We see them all, start to understand and recognize.
What is a supernatural life?
What do we consider supernatural phenomena?
We have to make many such questions tunnel and some questions are like a cave, we will have to dig.
Supernatural life is that which is within us, but we cannot see it.
We can also say this that we are supernatural beings, when we see only a part of supernatural life, then we become cosmic.
You can also understand that all this universe is such a vicious level that we will rotate it with any feeling, and it will take us in the same way. When we see any thing, that feeling, that organism, that thinking, which is far away from our thinking, by seeing, listening, we become a voice, which is not easy to tell.
We call it supernatural.
Like I see today, we are all supernatural beings. But we look at all our lives with just one window, that is why the rest of us can see the supernatural.
My experience was that when I enter someone's space, all my strength disappears. And when someone comes into my space, my five tattas also get separated from me, seeing that their strength is exhausted. Meaning that here I have talked about such a stage, which till date we have sometimes heard from someone, if not seen at all. If anyone would have seen, then one would have left own-self with a full illusion.
Those human beings who live in life even after death, that means that the sages who live, they are lived in consciousness. As my life looked at me, I explained and I have known from experience that yes, it happens, that even today many sages are in the world, who are living without body, and because of that dimension-
The world goes on.
It is my experience that life has made me see and experience what Nirvana is called and what happens in the nirvana dimension when one attains nirvana. Very deep three experiences were happening with me at one place and one event.
1 = What is dying?
2 = What is Nirvana?
3 = What is immortal life?
A sage finds life-liberation ( Jivan Mukti ) and a sage finds bodilessness-liberation
( Bideh Mukti ).
Liberation of life is when one gets out of the cycle of birth and death.
Bideh Mukti is one who will not have body, but consciousness will always be there.
Like we have heard from people that that sage is still alive. This thing is famous about Yogananda ji and about his Guru.
When life comes out of such an experience, it does not mean that our life is like that in the present, it is such that we are getting signals about which way our life is going.
If I go from Ludhiana to Delhi, then only Ambala will be available on the way, Lucknow will not be found. There are signs of every such journey, which make a person aware of the way of life.
Then I know which one I want to live in.
This wonderful form of life is so lovely that to live before it, what to die, nothing remains.
At this place, we know why the world is a delusion and how we too have become dejected.
What a wonderful miraculous art that is an unknown dimension to us, which we know as the sky and which we see as empty and clear.
We do not know anything about the sky, only that it is empty. This sky which appears empty and like water, it is a very dark colored dimension.
Today, with the help of binoculars, we can see the space system filled with stars and can also know the nearest chassis as DNA, but there is a dimension between these two dimensions, which no telescope has caught yet. , Because it requires a fast and fine machine like consciousness.
Now I explain a supernatural experience with words
Supernatural Experience!
How, why and when do we see Rainbow?
This is how we see everything in the universe.
In the particular environment and situation,
in the particular direction and condition,
in the state and state of special thinking, special feeling and special desire.
So the supernatural experience is that:
Everything in life is so vast that it can contain particle itself
and everything in the universe is so small that it can never see itself,
why?
Read more now—>—>>
------------------- ------------------
क्यों ?
क्यों, और हुआ क्या ?
यह बहुत ही गहरी रहसयमई चमत्कार है।
हम सब ने टेलीविज़न में तो देखा ही है कि जब भी कोई विस्फोट होता है तो वो कैसे खुद के चारो तरफ पड़ी चीज़ों को भी ले जाता है। यह नकारत्मिक विस्फोट है।
सब से अनोखी इंसानी स्टेज :
अध्यत्मिकता क्या है ?
असली अध्यत्मिकता किस को कहतें हैं ?
मैंने अब इस को समझना है सो , मैंने सब से पहले खुद के सब भरोसे, सब सोच और भावनाओं को खुद से अलग कर दिया, क्यों कि मैंने ख़ुद का असली-रूप देखना है। चाहे मेरे रिश्ते हो, गुरु हो, मुल्क हो ,धर्म हो, माँ बाप हो, कुछ भी हो सब को एक थाली में डाल कर खुद के आगे रख लिया।
सही अध्यत्मिकता क्या है ?
जब मेरी व्यक्तिगत स्पेस में से मेरी व्यक्तिगत पर्सनालिटी ख़त्म हो जायेगी। मतलब कि जो भी चीज़ मैंने अभी अपनी थाली में राखी है, वो सब चीज़, जिस को मैंने आपने माना हुआ है,उन सब ने जो भी स्पेस मेरे में ली हुई थी,अब मैंने उन सब से वो स्पेस वापस ले ली। अब मेरी स्पेस खाली आसमान की तरह हैं, जिस पर छोटे से बादल की भी परछाईं नहीं है। मेरी स्पेस बिलकुल कोरी हो गई।
अब मैं खुद के धर्म में रच गई। मेरा धर्म मेरी निज़ता है, मेरी निज़ता में अब मेरी समझ होगी ,
मेरी समझ अब खुद का उपयोग कैसे करेगी?
अब मैंने यह जान लिया कि मेरा कोई भरोसा नहीं, सोच नहीं, धर्म नहीं , रिश्ते नहीं। मैं एक कोरे आसमान की तरह हूं , मैं खुद के स्वभाव में रच गई। अब मेरा रोल क्या होगा , मेरा किरदार क्या होगा ? अब मेरे में जो समझ पल रही है, वो कैसे चलने लगेगी?
मैं स्पेस की तरह हूँ।
जैसे:
अब मेरे पास समीर आ गया। अब समीर के साथ बातचीत मैं नहीं, मेरी चेतना करेगी। चाहे मेरी समझ में आये या ना आये। अब चाहे यह समीर की समझ में आये या ना आये ,अब जो भी मेरी चेतना कर्म कर रही है, वो बिलकुल सही है -चाहे समीर को, या मेरे को वो कर्मा बुरा लगे पर वो कर्म सही है।
जब हमारा चेतन-रूप एक्शन लेता है, इस की सब से बड़ी समझ यही है कि जिस के लिए एक्शन लिया गया ह, उस के इंजेक्शन किस चीज़ का लगना चाहिए, उस ने वोही इंजेक्शन देना है। चाहे समीर मेरे पास मदद मांगने केलिए आया हो, मैंने मदद की नहीं, बलिक मदद मांग ली। जब चेतना जानती है कि मांगने आया है तो मदद की क्यों नहीं ?
क्योंकि चेतना आने वाले पल को और बीते हुए पल को भी जानती है।
जब कोई भी ऐसी स्पेस में आएगा, जो पूरी धार्मिक हो , वहां पर मन के लिए प्रसाद नहीं मिलता रूह को प्रसाद मिलता है।
जब किसी भी इंसान का व्यक्तिगत जीना ख़त्म हो जाता है, मतलब यह होता है कि उस के व्यक्तिगत कर्मा ख़त्म हो गए ने। उस व्यक्ति की जो स्पेस होती है, वो असली धार्मिक जगह होती है -यहाँ से धर्म की शुरूआत होती है। और समझ सिर्फ एक ही होती है कि सब समझ का खत्म हो चुक्का होता है। dimension आध्यत्मिक होता है मतलब कि जो भी व्यक्ति वहां पर है , वो रूह से ही सब तरफ देखता है और सब से व्य्वहार करता है। सो जो होना चाहिए , वोही उस में से हो रहा होता है- वो खुद कुछ भी करता नहीं।
(याद रखना : जो हमारा मन है, उस का स्वभाव है कि 'मैं करता हूँ ' पर जो आत्मा है, इस का कोई स्वभाव नहीं होता , बस एक्शन हो जाता है )
यह असली और सही अध्यत्मिकता है।
अपनी निज़ी स्पेस पाने तक हम को हमारे रिश्ते, भरोसा, सोच, समझ, विचार, भावना चाहिए। जब खुद की स्पेस बन जाती है, तो यह सब ख़त्म हो जाता है। जब हम संसारी पदार्थों को आध्यत्मिक-डायमेंशन में से देखतें हैं तो संसार एक सपना ही नहीं, एक बचित्र तस्वीर लगती है। जैसे आज हमारे लिए परमात्मा रहस्या है, फिर संसार रहस्या लगने लगता है।
क्यों ?
इस को बात बाद में करतें हैं। अभी हम ने यह देखना है जो मैंने #२ (part two ) में लिखा है।
(बिलकुल वैसे ही मैंने देखा कि जब मैं ,किसी भी कण की स्पेस में दाख़िल होती हूँ तो मैं पल में ही गायब हो जाती हूँ। और जब कोई कण मेरी स्पेस में आता है तो जब वो गायब होता है तो मैं उस को गायब होता देखती हूँ और जब वो गायब होता है तो कैसे उस के कण बिखरते हैं।
यह एक ऐसी अलौकिक वारदात है कि इस को देखते ही,
मैंने देखा कि मेरे पांच तत्त भी वैसे ही बिखर गए।
क्यों ?
क्यों, और हुआ क्या ?
यह बहुत ही गहरी रहसयमई चमत्कार है।)
जब तक हम शुद्ध अधियत्मिक नहीं होते, तब तक हमारे साथ घटना तो घटेगी पर हम को समझ नहीं आएगी। शयद आप को पता ही होगा कि आज भी हम सब के साथ अनंत घटनाएं घटती है, पर जानकारी न होने के कारण हम उन की कभी ध्यान नहीं देते। या कहो कि अभी हम खुदा की चाहना नहीं है। जब तक हमारे में सुखी और आज़ाद हो जाने की चाहना नहीं, तब तक हम कभी भी धार्मिक राह की राही नहीं बनेगे। और तब तक हम खुद की स्पेस कभी बना ही नहीं सकते। हमारा अलौकिक जीवन तब शुरू होता है, जब हमारी स्पेस बन जाती है।
अलौकिक जीवन वो जीवन है, जो हम खुद की आँखों से नहीं देख सकते, बुद्धि से समझ नहीं सकते, मन से पहचान नहीं सकते; हम को वो सब दिखाई देने लगता है, समझ आने लगती है और पहचान आ जाती है।
अलौकिक जीवन होता क्या है?
हम किस को अलौकिक घटना मानते हैं ?
हम को ऐसे बहुत से सवालों को सुरंग बनाना पड़ेगा और कुछ सवाल गुफ़ा जैसे होतें हैं, हम को खोदना पड़ेगा।
अलौकिक जीवन वो होता है,जो हमारे ही भीतर होता है,पर हम उस को देख नहीं पाते।
इस को हम ऐसे भी कह सकतें हैं कि हम है ही अलौकिक जीव, जब हम अलौकिक जीवन के सिर्फ एक हिस्से को ही देखतें हैं तो हम लौकिक बन जातें हैं।
ऐसे भी समझ सकतें हैं कि यह तमाम ब्रह्मण्ड एक ऐसा जादूमई चकरा है कि जिस भी भावना से हम इस को घुमाएंगे, और यह हम को वैसे ही मंडल में ले जाएगा। जब हम किसी भी उस चीज़ को, उस भावना को, उस जीव को, उस सोच को देखतें हैं ,जो हमारी सोच से बहुत दूर है, जिस को देख कर, सुन कर, हम आवाक रह जातें हैं, जिस को बयान करना आसान नहीं , तो हम उस को अलौकिक कह देतें हैं।
जैसे आज मैं देखती हूँ तो हम सब ही एक अलौकिक प्राणी हैं। पर हम तमाम ज़िंदगी को अभी एक झरोखे से ही देखतें हैं, इस लिए ही बाकी का हिस्सा हम सब को अलौकिक दिखाई देता है।
मेरा अनुभव यह था कि जब मैं किसी की स्पेस में दाखिल होती हूँ तो मेरी सब ताकत खत्म हो जाती है। और जब कोई मेरी स्पेस में आता है तो उस की ताकत ख़त्म होता देख कर मेरे पांच तत्त भी ,मेरे से अलग हो जाते हैं। मतलब कि यहाँ पर मैं एक ऐसी स्टेज की बात की है, जिस ने आज तक हम कभी कभी किसी से सुना है, देखा तो बिलकुल नहीं। अगर किसी ने देखा होगा, तो खुद का भरम समझ कर ही छोड़ दिया होगा।
वो इंसान जो मरने के बाद भी जीवन में रहतें हैं, मतलब कि जो ऋषि ,जीते जी आपने चेतना में स्थिर हो जातें हैं। जैसा मेरी ज़िंदगी ने मुझ को देखया, समझाया और मैंने आपने अनुभव से ही यह जाना कि हाँ, यह होता है , वो है कि आज भी बहुत ऋषि संसार में ऐसे हैं कि, जो बिना जिस्म के जी रहें हैं, और उस आयाम के कारण ही संसार चलता है।
यह मेरा अनुभव है कि ज़िंदगी ने मुझ को यह देख्या और यह अनुभव दिया कि निर्वाण किस को कहतें हैं और जब किसी को निर्वाण प्राप्ति हो जाती है , तो निर्वाण आयाम में क्या होता है। मेरे साथ एक ही जगह पर बहुत गहरे ३ अनुभव घट रहे थे।
१= मरना क्या होता है ?
२= निर्वाण क्या होता है ?
३= अमर जीवन क्या होता है ?
एक ऋषि जीवन-मुक्ति पाता है और एक ऋषि बिदेह-मुक्ति पाता है।
जीवन मुक्ति वो होती है जब कोई जन्म-मरण के चक्र से बाहर हो जाता है ।
बिदेह मुक्ति वो होती है जिस के पास जिस्म नहीं होगा, पर चेतना सदा रहेगी।
जैसे हम ने लोगों से सुना है कि वो ऋषि अभी भी ज़िंदा है। यह बात योगानंद जी के बारे में मशहूर है और उन के गुरु के बारे में।
जब ज़िंदगी ऐसे अनुभव से निकालती है तो इस का मतलब यह नहीं होता कि हमारी ज़िंदगी वर्तमान में वैसी है , यह ऐसे होता है कि हम को संकेत मिल रहें होतें हैं कि हमारी ज़िंदगी का रास्ता किस ओर जा रहा है।
अगर मैं लुधिअना से दिल्ली की ओर जाती हूँ तो रास्ते में अम्बाला ही मिलेगा ,लखनऊ नहीं मिलेगा। ऐसे ही हर यात्रा के संकेत-चिन होतें हैं ,जो व्यक्ति को ज़िंदगी की राह के प्रति सुचेत करतें हैं।
फिर मैं तो जानती ही हूँ कि मेरे में कौन सी चाहना का बसेरा है ?
ज़िंदगी का यह अद्भुत रूप इतना प्यारा है कि इस के आगे जीना क्या मरना क्या, कुछ भी नहीं रहता।
इस जगह पर हम जान लेते है कि संसार क्यों एक भरम है और कैसे हम भी भरम ही बन गए थे।
जो हमारे लिए अज्ञात आयाम है, जिस को हम आसमान के रूप में जानतें हैं और जो हम को खाली और साफ़ दिखाई देता है, यह कैसा अद्भुत चमत्कारी कला है।
हम आसमान के बारे में कुछ नहीं जानते, सिर्फ यही कि यह खाली है। यही आसमान जो खाली और पानी की तरह दिखाई देता है, यह एक बहुत गहरा रंगों वाला आयाम है।
आज हम दूरबीन की मदद से तारों से भरा स्पेस-मंडल देख सकतें हैं और नज़दीक की चाज़ को भी डीएनए के नाम से जान सकतें हैं, पर इन दो आयाम के बीच एक ऐसा आयाम भी है, जिस को अभी किसी भी दूरबीन ने पकड़ा नहीं , क्योंकि उस के लिए चेतना जैसी तेज़ और बारीक़ मशीन चाहिए।
अब मैं एक अलौकिक अनुभव को लफ़्ज़ों के रही स्पष्ट करती हूँ
अलौकिक अनुभव!
हम कैसे ,क्यों और कब, सतरंगी को देख पाते हैं ?
ऐसे ही हम को ब्रह्माण्ड की हर चीज़ दिखाई देती है। ख़ास हालत और हालात में, ख़ास दिशा और दशा में , खास सोच, खास भावना और खास चाहना की स्थिति और अवस्था में।
सो अलौकिक अनुभव यह है कि :
ज़िंदगी की हर चीज़ खुद में इतनी विराट है कि यह कण कण को खुद में समा सकती है और ब्रह्माण्ड की हर चीज़ इतनी छोटी है कि यह खुद को भी कभी देख नहीं पाती, क्यों?
अभी आगे और पढ़िए—>—>>