Incredible path
I always loved the raw road. If I had gone on a sure path even by mistake, my suffocation would have told me that it is on the wrong path.
Way:
Whether the path of thinking or feeling
Whether the path leads to the animal or towards the bird
Whether the path is for Los Angeles or Ludhiana
Whether the path leads to human or any religion
Never been able to travel on a paved road.
My life always taught me to follow the rough path and gave me success
My raw way:
My rough roads were those that still had no walking trail. Either the marks were erased or they would have ever walked on those paths, which I had no connection with.
From within myself, an eye looked at everything and looked very deeply, whenever someone talked, I looked at it very closely.
Whether my question was like a child, but my child-like question kept me from learning the art of looking far away.
I have always read carefully the incident against which everybody used to be
or
I always read about the person who was opposed everywhere.
I only befriended that person, who was always called bad, and who was always condemned.
I always supported the sick person.
I always left the path that everyone wanted to go and everyone walked.
Why?
Why I was doing this, why I was doing it, I could not understand.
Was it my Ego or my uniqueness?
Was this my way or was I stupid?
I saw myself changing a lot according to human words. I knew very soon that I would meet again with this person or not. Someone left me and someone left me.
I saw very carefully that only one thing is sold in the world and all those things are bought. It is: - Ego
Whether it is religious or social area
Nothing else is sold nor bought.
Ego only
Ego
Who buys Ego?
Just followers
Are those who go with the crowd the right listeners?
The answer to this question is giving a shrug from everyone's way of life.
What is the identity of the right listener?
Who can be followers?
Who is the right listener.
Only the right listener can be the right follower.
Do all the followers listen correctly?
But everyone has to listen according to their understanding.
When we have to listen according to our own understanding then why don't we choose the path according to our own understanding?
In multi-numbered followers go to that side, where they see all the people going. There are many deep reasons that they will go to that side; The way many people go.
When I was living in the depths of meditation, for the first time Vancouver, b. c., after seeing the huge crowd in the mall, my mental level changed and I started realizing that all of us humans are also antsy. A crowd of people started seeing ants walking in the mall. My body was numb and I used to look at myself with strangers and sometimes people.
Me and the ants:
It seemed to me that I have also seen the ant society today, the conversation of all those, which we never even knew, was recognized today. There was no difference between the ant and the crowd, the crowd is just the crowd.
This will never be understood by those who do not know how to listen. When the right hearing does not come, the right understanding will never come. After that, when I realized why I did not like being part of the crowd, I realized that a student of class 10 would never be eager to sit in the first class. A person may come to this understanding after 25-30 years, but time and life know what a person wants and what to give and when to give.
Being part of the crowd is another matter and understanding the aim of the crowd is another matter. I could never be a part but understood the intent of the crowd.
'Life' was life for me, I had a deep destination, which was looking forward to me. Life could never become a machine to pass time for me. I noticed that the crowd always belongs to those who pass the time, who want to understand life deeply, they never become a crowd.
So the people with firm intentions always become on the rough path.
Is my thinking, my feeling not enough for me, who can show me my way?
Am I so weak in mind that I have to follow someone else?
First, what I think is my search, what I want, let me see how much ability I have that I will get it?
Whatever I want, I definitely have the courage to get it, only then will that desire awakened in me?
How can someone fulfill my desire and can only pray, first I have to become my blessing?
Even though the path was rough but the motive used to go, my every step of me kept giving evidence of this and I happily ran away happily.
I had already understood that more people of the world like the crowd and trust the crowd. And it was also understood that there is only one business in the world, that is Ego. Ego is sold and Ego is bought, so whenever the world stands in opposition to someone, then there is a good dance in my field of understanding that there is definitely a precious diamond behind this protest, so look And understand.
What should be the correct qualification of follower?
Followers should not be fake. That means do not copy anyone. When I saw that 99% of people copy. A follower is one who wants to adopt the qualities of whoever he considers to be his ideal.
Whoever has the aim of life, or as one wishes to be.
I noticed that: -
1: - Ego is sold and bought at number one.
2: - Whoever buys and sells ego, they are fake.
Because, if we look at life in a normal way, be it religion or politics, it is also a very normal issue. Whenever we make any thing or creature special in the world, the success there is achieved only by following it.
How will we get success when we buy false things?
If after 30-40 years we have not been able to cultivate any quality in our nature, then to whom will we blame?
I saw that everyone wants to go on a paved path, even if that path is not needed, but if our neighbor goes, we have also gone there, only to show off and go for ego.
If we look at life from anywhere, then in different forms of life, one thing will appear, which will give us a feeling of a rule.
Wherever we go, go with anyone -
Whatever the relationship, whatever the place -
Our sweetest companion will be our existence -
So I inadvertently knew that whomever the society considers to be useless, just go and understand why it is deemed to be useless. For a society, a person is always useless, who cannot copy and who cannot buy someone's ego. And then One's wrong and rebel
A person sells sweets and ego, One is a politician and a religious leader.
One did not come to be sweet, But if that person also sells ego, then one is called again: - crook
All three have the same land.
My soul was just to understand life, not to follow anyone. Whenever we want to see ourselves happy in life, first we have to walk on the raw path. It is not known when the raw path has to be confirmed. It is not known when the destination arrived.
I learned that the raw road is like childhood, when we learn to walk. There are obstacles along the way, and we also fall and move forward. When any part of life describes every part of life, this is the right way and this path will not be justice with our understanding, but will do justice with every path and everyone’s understanding.
***———***
अविश्वसनीय पथ
कच्चे रास्ते सदा ही मेरे को बहुत प्यारे लगे। अगर मैं कहीं भूल से भी पक्की राह पर चली भी जाती तो ,मेरी घुटन मेरे को बता ही देती कि गलत राह पर हो।
राह:
राह चाहे सोच की हो या भावना की
राह चाहे जानवर की ओर ले जाती हो या परिंदे की ओर
राह चाहे Los Angeles की हो या Ludhiana की
राह चाहे इंसान की ओर जाती हो या किसी धर्म की ओर
पक्की राह पर कभी यात्रा कर ही न पाई।
मेरी ज़िंदगी ने सदा ही मेरे को कच्ची-राह पर ही चलना सिखाया और मेरे को सदा कामयाबी दी
मेरे कच्चे रास्ते:
मेरे कच्चे रास्ते वो थे, जिन पर अभी तीक कोई भी चलने का निशान नहीं था। या तो निशान मिट चुक्के थे या फिर वो कभी उन राहों पर चले होंगे, जिन का कोई भी वास्ता मेरे साथ नहीं था।
मेरे ही भीतर से कोई आँख हर चीज़ को देखती थी और बहुत ही गहरे से देखती थी, जब भी कोई बात करता था, मैंने उस की ओर बहुत ग़ौर से देखना।
चाहे मेरा सवाल बच्चों जैसा होता पर मेरे बच्चे जैसे सवाल ने मेरे को बहुत दूर तीक देखने की कला का अंदाज़ सीखा दिया।
मैंने सदा उस घटना को ही गौर से पढ़ा है, जिस के ख़िलाफ़ सब लोग होते थे
या
जिस का विरोध हर तरफ होता था, मैंने सदा उस व्यक्ति के बारे में ही पढ़ना।
मैंने उस इंसान से ही दोस्ती की, जिस को सदा सब ने बूरा कहा और जिस की सदा निंदा ही हुई ।
मैंने बीमार व्यक्ति का ही सदा साथ दिया।
मैंने सदा उस राह को छोड़ दिया, जिस पर सब जाना चाहते थे और सब चलते थे।
क्यों?
क्यों मैं ऐसा कर रही हूँ, क्यों ऐसा कर रही थी, यह मेरी समझ में आता ही नहीं था।
यह मेरी Ego थी या मेरा अनूठापन ?
यह मेरी राह थी या मेरी कोई बेवकूफी थी ?
मैंने इंसान के लफ़्ज़ों के अनुसार ही खुद को बहुत बदलते देखा। मैं बहुत जल्दी जान जाती थी कि इस इंसान के साथ मेरी मुलाकात फिर से होगी कि नहीं होगी। किसी को मैंने छोड़ा और किसी ने मुझ को छोड़ा।
मैंने बहुत ही ग़ौर से देखा कि संसार में सिर्फ एक ही चीज़ बिकती है और सब वोही चीज़ खरीदतें हैं। वो है :- Ego
चाहे धार्मिक- क्षेत्रा हो या समाजिक क्षेत्रा हो
दूसरी कोई चीज़ न ही बिकती है और न ही कोई खरीदता है।
सिर्फ Ego
Ego
Ego, को कौन खरीदता है ?
सिर्फ़ followers
क्या जो भीड़ के साथ जातें हैं, वो सही सुनने वाले हैं ?
इस सवाल का जवाब हर एक की ज़िंदगी की चाल में से आहट दे रहा है।
सही सुनने वाले की पहचान क्या है ?
Followers कौन हो सकता है ?
जो सही सुनने वाला हो।
सही सुनने वाला ही सही follower हो सकता है।
क्या सब follower सही सुनतें हैं ?
पर सब ने अपनी समझ के अनुसार ही सुनना होता है।
जब हम ने अपनी ही समझ के अनुसार सुनना है तो फिर हम अपनी ही समझ के अनुसार राह क्यों नहीं चुनते ?
बहु -गिनती में Followers उस तरफ ही जातें हैं, जिस तरफ सब लोगों को जाते देखतें हैं।इस के बहुत से गहरे कारण हैं कि वो उस तरफ जाएंगे ही, जिस तरह बहुत लोग जातें हो .
जब मैं मैडिटेशन की गहराई में जी रही थी तो पहली बार ( Vancouver, b. c.) मॉल में बहुत भीड़ को देख कर मेरा मानसिक-तल बदल गया और मैंने महसूस करना शुरू कर दिया कि हम सब इंसान भी चीटीं हैं। मॉल में चलते लोगों की भीड़ मेरे को चीटीं दिखाई देने लगी। मेरा सब जिस्म numb हो गया था और मैं अजनबी नज़र से खुद को देखती और कभी लोगों को देखती।
मैं और चीटीं :
मुझ को ऐसा लग रहा था कि मैंने आज चीटीं के समाज को भी देख लिया, उन सब की बातचीत, जिस की हम को कभी आहट भी नहीं आती थी ,आज पहचान गई। चीटीं के भीड़ और लोगों की भीड़ में कोई भी फर्क नहीं था, भीड़ सिर्फ भीड़ होती है।
यह बात कभी भी उन लोगों की समझ में नहीं आएगी, जिन को सही सुनना नहीं आता। जब सही सुनना नहीं आएगा, तो सही समझ भी कभी नहीं आएगी। उस के बाद जब मैंने अनुभव किया कि मेरे को भीड़ का हिस्सा बनना क्यों पसंद नहीं था, तब मैंने यह जाना कि १०वी क्लास का विद्यार्थी कभी पहली क्लास में बैठने को उत्सुक नहीं होगा। इंसान को चाहे इस बात की समझ २५-३० साल बाद आये, पर वक़्त और ज़िंदगी जानते हैं कि किस व्यक्ति को क्या चाहिए और क्या देना है और कब देना है?
भीड़ का हिस्सा बन जाना ओर बात है और भीड़ के मक़सद को समझ लेना ओर बात है। हिस्सा मैं कभी बन न सकी पर भीड़ के मक़सद की समझ मेरे को जल्दी आ जाती थी .
' ज़िंदगी’
मेरे लिए ज़िंदगी, ज़िंदगी थी, मेरे गहरे में एक मंज़िल थी, जो मेरी राह देख रही थी। ज़िंदगी मेरे लिए वक़्त को बातीत करने की मशीन कभी बन नहीं सकती थी। मैंने देखा कि भीड़ सदा वक़्त को बातीत करने वालों की होती है, जो ज़िंदगी को गहरे से समझना चाहतें हैं, वो भीड़ कभी नहीं बनते।
सो पक्के मक़सद वाले लोग सदा कच्ची राह के राही ही बन जातें हैं।
क्या मेरी सोच, मेरी भावना मेरे लिए काफ़ी नहीं, जो मेरे को मेरा रास्ता दिखा सके ?
क्या मैं दिमागी इतनी ही कमज़ोर हूँ कि मेरे को किसी ओर के पीछे चलना पड़ेगा ?
पहले ,जो मेरी सोच है, मेरी खोज है , जो मेरे को चाहिए , मैं देख तो लूं कि मेरे में कितनी क़ाबिलियत है कि वो मेरे को मिल जायेगी ?
जो भी मेरे को चाहिए, ज़रूर उस को पाने की हिम्मत मेरे में होगी तो ही वो चाहना मेरे में जागी है ?
मेरी चाहना ओर कोई कैसे पूरी करेगा, वो सिर्फ दुआ दे सकता है, पहले तो मेरे को ही मेरी दुआ बन जाना पड़ेगा?
चाहे राह कच्ची थी पर मकसद की ओर ही जाती थी, मेरे को मेरा हर कदम इस का सबूत देता रहा और मैं ख़ुशी से सुख से भागी चली गई।
मैंने यह तो समझ ही लिया था कि संसार के ज़्यादा लोग भीड़ को ही पसंद करतें हैं और भीड़ पर ही भरोसा करतें हैं। और यह भी समझ गई थी कि संसार में एक ही कारोबार होता है ,वो है Ego का। ईगो ही वेची जाती है और ईगो ही खीरीदी जाती है, सो जब भी संसार किसी के विरोध में खड़ा होता है तो मेरी समझ के मैदान में अच्छा सा नाच होना शुरू हो जाता है कि इस विरोधता के पीछे ज़रूर कोई अनमोल हीरा है, सो देखो और समझो।
follower की सही योग्यता क्या होनी चाहिए ?
follower नक़लची नहीं होने चाहिए। मतलब कि किसी की नक़्ल न करें। जब कि मैंने देखा कि 99 % लोग नक़्ल ही करतें हैं। फोल्लोवर वो होता है, जो जिस को भी खुद का आदर्श मानता है, उस के गुण-रूप को अपनाना चाहता है।
जिस के पास ज़िंदगी का मक़सद होता है, या जिस जैसा वो होना चाहता है।
मैंने देखा कि :-
१:- नंबर एक पर ईगो बिकती और खरीदी जाती है
२:- जो भी ईगो को खरीदतें हैं और वेचतें हैं, वो सब नक़लची हैं।
क्योंकि, अगर हम ज़िंदगी को साधारण तरीके से देखेंगे तो धर्म हो या राजनीती ,यह भी एक बहुत ही साधारण मसला है। जब भी हम संसार की किसे भी वस्तु को या जीव को खास बना देतें हैं तो वहां पर कामयाबी सिर्फ पीछे लगाने से ही मिलती है।
जब हम झूठी चीज़ खरीदेंगे तो कामयाबी कैसे मिलेगी ?
अगर ३०-४० साल के बाद भी हम आपने स्वभाव में ही कुछ गुण पैदा न कर सके तो हम दोष किस को देंगे ?
मैंने देखा कि पक्की राह पर जाने के ही सब चाहवान है, चाहे उस रास्ते की ज़रुरत न भी हो , पर हमारा पड़ोसी जाता है तो हम ने भी वहां पर जाना है, सिर्फ दिखावा के लिए और ईगो के लिए ही चाहे जाएँ।
अगर हम ज़िंदगी को कहीं से भी देखेंगे तो ज़िंदगी के अलग अलग रूप-रंग में भी एक चीज़ ऐसी दिखाई देगी, जो कि हम को एक rule का अहसास देगी।
हम कहीं भी जाएँ, किसी के भी साथ जाएँ -
रिश्ता कोई भी हो, जगह कोई भी हो -
हमारा सब से प्यारा साथी हमारा अपना वजूद ही होगा -
तो मैंने यह बात अनजाने में ही जान ली कि जिस को भी समाज निकम्मा समझता है, बस तू जा के उस को समझ कि क्यों उस को निकम्मा समझा जा रहा है।समाज लिए वो व्यक्ति सदा निकम्मा है, जो नकल नहीं कर सकता और जो किसी की ego नहीं खरीद सकता। और फिर वो गलत है और बागी है .
एक व्यक्ति मीठा बन कर ईगो बेचता है , वो है राजनेता और धर्मनेता।
एक को मीठा बनना नहीं आया, पर उस व्यक्ति ने भी ईगो ही बेचनी है, तो वो फिर कहलाता है:- बदमाश
तीनों की ज़मीन एक ही है।
मेरी रूह बस ज़िंदगी को समझने में थी, किसी के पीछे चलने में नहीं थी। जब भी हम खुद को ज़िंदगी में खुश देखने के चाहवान हो जातें हैं तो पहले हम को कच्ची राह पर ही चलना पड़ेगा। कच्ची राह ने कब पक्की बन जाना है, इस का पता भी नहीं लगता। कब मंज़िल आ गई, यह भी पता नहीं लगता।
मैंने यह जाना कि कच्ची राह बचपन की तरह ही होती है, जब हम चलना सीखतें हैं। राह में रुकावटें भी आती हैं, और हम गिरतें भी हैं और आगे भी बढ़ते हैं। जब ज़िंदगी का कोई भी हिस्सा, ज़िंदगी के हर हिस्से को ब्यान करता जाए तो वही सही राह होती है और वही राह फिर हमारी समझ के साथ ही इन्साफ नहीं करेगी, बलिक हर राह के साथ इन्साफ करेगी।