Today, when I tried to romance with Patience also, I asked Patience if you are ready too. Patience: What is patience, who is called patience? Does Patience even exist in me? Does Patience have any friendship with me?
My questions stood there and started looking at me and I started looking at them as well. We all saw each other and the caravan of moments went on a path of quiet silence. In my closed eyes, my moving breath was also stopped.
Patience: Thinking and reading Patience words brings a smile to me, as if I am just a joke for Patience. Not only is the smile of patience, every beauty of life looks at me and smiles like this.
My attention is patient and eagerly hugs me. And the patient still smiled looking at us. Even though the distinction of patience of impatience was in me, my impatience ignored patience. Among the questions, when I asked myself eagerly,
Whom is patience called?
All of us will answer that one who lives every part of life in peace, comfort, and understanding. One who takes every issue of life comfortably, does not rush.
With patience, we see a person's ability because patience is a very deep divine quality.
With patience, we can also understand how deeply this person understands and knows life.
Every person has the same quantity of every quality, less in some and more in some. The qualities of a person are visible to us from different parts of life. So we have to make patience our way to see patience again.
Whatever part of life we want to know, its identity comes only by following that path.
An accident:
One person has always told me that I have patience in me, that means that person has a lot of patience.
I asked the person, what does your mother say on your statement?
The person said that mother has always said that son, there is a lot of patience in you.
Time passed.
My and that person's relationship is very close, so every step of his, always collides with me.
I saw something and knew and understood that person's action for 2 years. After 2 years, when I was convinced that the statement of that person and his mother is wrong, I told him that you said that you have patience, it is not patience, it is the nature of your work Or is the nature of your passion, what is patience and what should it be, it is very important to identify it?
The cat sitting next to the rat's hood provokes when the mouse will come out of its hole and the cat will catch it?
This is how hunter hunts
This is how a fish catcher does
That's how a thief does
And
Like this all world shopkeepers do it.
This is not patience, it is nature of business.
What is our passion, what is our desire, how is it, what is its progress,
how will we develop and what should be our process.
This is the path to our passion, not patience.
Look is exactly the same - but there is 100% difference in nature.
One land and the other sky.
Today all the people I have seen and known, it is in everyone's understanding that they are all very patient people. No one knows what patience is. Patience is considered the nature of business and the demand for a relationship.
What is patience?
Patience!
Patience is a reflective form of devoted-spirit. Or we can say that the quality of devoted-spirit is called patience. When we go through any process of life, our music resonates with patience. Our voice is a melody tone, even if the sound is loud.
Patience is a thanked region.
The person who is patient will never be able to harm anyone inadvertently.
Neither time nor business.
Neither of money nor of any way.
Patience is that ability and that qualification, in which only good is kirya and karma.
There is no struggle in patience.
Patience involves only the present, not the past or future.
Patience: When we do Karma and process, there is no idea of the fruit,
which is to come, will come, that will not come, will not come.
A sensible person is a patient.
The more we get to know life from deep, the more our understanding becomes. According to our understanding, our actions take place. With action, then we know what is our quality and how is it?
Patience is the destination and tolerance is the way.
All the divine qualities are there, it becomes a person's nature like blood, and the person does not even know that I have this quality. When such a person is the victim of an accident, then only One knows that I have this quality too.
A patient with patience does not look at time, only he/she is expert in the art of living.
Only the seeds sow, not seeing the fruit anymore.
Patience is a telescope that shows a person's nearness to life, or say that when a person looks closely at the life to find out what the quality of life is, it itself gets colored in that quality.
Patience is a conscious, because it is a quality born of consciousness.
My impatience has become my destination.
Today I asked myself this impatient question to tell me
why there was a smile in the existence of patience?
Impatiently said,
"Because I am patient"
Whenever someone becomes a traveler of any path, that path is the destination.
I asked, 'How?'
In every step of the path, the destination is not only close to the destination but also the distance of the destination. Means that :The path is far from the destination and is also close. How does the destination appear from the far end, and from the nearest end? It is the policy of the destination to understand.
Then I asked, 'Do I have patience?'
Eagerly replied, 'As much as you have impatience, the amount of patience you have'
Patience is a quality
so ?
The impatient is that it is an action of patience quality.
Where can I see my patience?
It will be visible from every human character, just like your baselessness.
how ?
(I have mentioned this in my impatience)
Life is the name of a very romantic game, which manifests itself not only in virtue but also in vice of virtue. Patience is a divine quality, it is born with a dedicated spirit. Patience is rarely identified because we have to go through the depths of patience in order to be patient.
There are some symptoms of patience, which is:
What is the identity of a patient?
- Such a person has a lot of acceptance and stamina.
-A person will see a breakthrough.
Whatever kind of personality such a person has, it will be lovely.
- Such a person gives up struggle and makes life an art.
- The mental field of such a person is happy.
- Such a person is healthy.
- Such a person is helpful.
- There is no complaint to anyone in the life of such a person.
***——***
आज जब सब्र के साथ भी रोमांस करने को दिल किया तो पहल सब्र से पूछा कि क्या आप भी त्यार हो ? सब्र : सब्र है क्या, सब्र कहते किस को हैं ? क्या सब्र का वजूद मेरे में भी है ? क्या सब्र की कोई दोस्ती मेरे साथ भी है ?
मेरे सवाल वहीं खड़े हो के मेरे को देखने लगे और मैं भी उन की और देखने लगी। हम सब को एक दूसरे की और देखते देखते पलों का कारवां गुज़रता हुआ गहरी चुप की राह पर चलता गया। मेरी बंद आँखों में, मेरी चलती साँसों की आहट भी रुकी गई थी।
सब्र : सब्र लफ्ज़ को सोच कर और पढ़ कर ही मेरे में एक मुस्कान आ जाती है, जैसे कि सब्र लफ्ज़ के लिए मैं सिर्फ एक मज़ाक हूँ। सब्र की मुस्कान ही नहीं, ज़िंदगी की हर ख़ूबसूरती मेरे तरफ ऐसे ही देख कर मुस्कारती है।
मेरा ध्यान सब्र की और है और बेसब्री आ के मेरे से लिपट गई। और सब्र अभी भी हमारी ओर देख कर मुस्कराता रहा। सब्र की मुस्कान का भेद चाहे मेरे में था, फिर भी मेरी बेसब्री ने सब्र को नज़रअंदाज़ कर दिया। सवालों में बीच खड़ी ने ही,जब मैंने खुद की बेसब्री से पुछा कि
सब्र किस को कहतें हैं ?
हम सब इस का जवाब यही देंगे कि जो ज़िंदगी के हर हिस्से को शान्ति से, आराम से, और समझ के साथ समझ कर जीता है। जो ज़िंदगी के हर मसले को आराम से लेता है, रश नहीं करता।
सब्र से हम को व्यक्ति की योग्यता बहुत दिखाई देती है क्योंकि सब्र एक बहुत ही गहरा दैवी-गुण है।
सब्र से हम यह भी समझ सकतें हैं कि यह व्यक्ति ज़िंदगी को कितनी गहराई से समझता और जानता है।
हर व्यक्ति में हर गुण की मात्रा होती ही है, किसी में कम और किसी में ज़्यादा। व्यक्ति के गुण हम को ज़िंदगी के अलग अलग हिस्से में से दिखाई देतें हैं। सो हम ने फिर सब्र को देखने केलिए सब्र को ही अपना राह बनाना है।
ज़िंदगी के जिस भी हिस्से को हम जानना चाहतें हैं, उस की पहचान ,उस रास्ते पर चल के ही आती है।
एक हादसा :
मेरे को एक व्यक्ति ने सदा कहा है कि मेरे में सब्र बहुत है मतलब कि उस व्यक्ति में सब्र बहुत है।
मैंने उस व्यक्ति से पूछा कि आप की इस स्टेटमेंट पर आप की माँ का क्या कहना है ?
व्यक्ति ने कहा कि माँ ने सदा ही यही कहा है कि बेटे,तेरे में सब्र बहुत है।
वक़्त बीतता चला गया।
मेरा और उस व्यक्ति का रिश्ता बहुत नज़दीक का है ,सो उस के हर कदम की आहट, मेरे से सदा टकराती ही है।
मैंने कुछ देखा और २ साल तीक उस व्यक्ति के एक्शन को जाना और समझा। २ साल के बाद ,जब मेरे को पूरा भरोसा हो गया कि उस व्यक्ति की और उस की माँ की स्टेटमेंट गलत है तो मैंने उस को यह कहा कि आप ने कहा कि आप में सब्र है, यह सब्र नहीं यह आप के काम का स्वभाव है या आप की लगन का स्वभाव है ,सब्र किस बात का है और किस बात का होना चाहिए , इस की पहचान बहुत ज़रूरी है?
बिल्ली चूहा की खुड के पास बैठी उडीकती है कि कब चूहा अपनी खुड से बाहर निकलेगा और बिल्ली उस को पकड़ेगी ?
ऐसे ही शिकारी शिकार करता है
ऐसे ही मछली पकड़ने वाला करता है
ऐसे ही चोर करता है
और
ऐसे ही सब संसारी दुकानबाज़ी करतें हैं।
यह सब्र नहीं, यह धंदे का स्वभाव है।
हमारा शौंक कैसा है , हमारी चाहत कौन सी है, कैसी है, उस का प्रगति कौन सी है, कैसे हम विकास करेंगे और कैसी हमारी पर्किर्या होनी चाहिए। यह हमारे लगन की राह है ,सब्र नहीं।
देखने में बिलकुल एक जैसी है -पर स्वभाव में १००% फर्क है।
एक ज़मीन और दूसरा आसमान।
आज तीक मैं जितने लोगों को भी देखा और जाना ,हर एक की समझ में यही है कि वो सब बहुत ही सब्र वाले लोग हैं। सब्र होता क्या है, कोई नहीं जानता। काम-धंधे के स्वभाव को और रिश्ते की मांग को ही सब सब्र समझतें हैं।
सब्र होता क्या है ?
सब्र !
सब्र, समर्पित-भावना का एक किर्याशील रूप है।या हम ऐसे कह सकतें हैं कि समर्पित-भाव की गुणवत्ता को सब्र कहतें हैं। जब हम ज़िंदगी की किसी भी प्रकिर्या में से गुज़रतें हैं,तो हमारी चाल में सब्र का संगीत गूंजता है। हमारी बाणी एक melody टोन है ,चाहे सुर तीखे ही सुनाई देतें हों।
सब्र एक धन्यबाद का क्षेत्र है। सब्र वाला व्यक्ति कभी किसी का अनजाने में भी नुकसान नहीं करता।
ना ही वक़्त का और ना ही धंधे का।
ना ही पैसे का और न ही किसी राह का।
सब्र वो योग्यता और वो पात्रता है, जिस में सिर्फ भला ही किर्या और कर्मा होती है।
सब्र में संघर्ष नहीं होता।
सब्र में सिर्फ वर्तमान होता है, भूतकाल या भविष्य नहीं होता।
सब्र : जब हम कर्मा और प्रकिर्या करतें हैं, फल की सोच भी नहीं आती, जो आना है, आएगा ही, जो नहीं आना, नहीं आएगा।
होशमंद व्यक्ति ही सब्र वाला व्यक्ति होता है।
जितना हम गहरे से जीवन को जान जातें हैं, वैसी ही हमारी समझ बन जाती है। समझ के अनुसार ही हमारे एक्शन होतें हैं। एक्शन से फिर हम जान जातें हैं कि हमारी गुणवत्ता क्या है और कैसी है ?
सब्र व्यक्ति की मंज़िल है और सहनशीलता राह है।
जितने भी दैवी-गुण होतें हैं, यह खून की तरह व्यक्ति का स्वभाव बन चुक्के होतें हैं, व्यक्ति को पता भी नहीं होता कि मेरी यह गुणवत्ता है। ऐसा व्यक्ति जब किसी हादसे का शिकार होता है, वो तब ही जान पता है कि मेरी यह गुणवत्ता भी है।
सब्र वाला व्यक्ति वक़्त को नहीं देखता सिर्फ जीने की कला में माहिर होता है।
फल की और नहीं देखता सिर्फ बीज़ ही बोता है।
सब्र वो दूरबीन है, जो व्यक्ति को जीवन की नज़दीकी दिखाती है, या कहो कि जब व्यक्ति जीवन को नज़दीक से देख कर जान लेता है कि जीवन की गुणवत्ता क्या है तो वो खुद ही उस गुण की रंगत में रंग जाता है।
सब्र एक होश है, क्योंकि यह होश से ही जन्मा हुआ गुण है।
मेरी बेसब्री ही राह बन कर मेरी मंज़िल बन गई। आज मैंने खुद की इस बेसब्री को सवाल पूछा कि मेरे को यह बता कि सब्र के वजूद में मुस्कान क्यों थी ?
बेसब्री ने कहा,
'' क्योंकि मैं ही सब्र हूँ ''
जब भी कोई किसी भी राह का राही बनता है, वो राह ही मंज़िल होती है।
मैंने पूछा , 'कैसे ?'
राह के हर कदम में मंज़िल की नज़दीकी ही नहीं होती मंज़िल की दूरी भी होती है। दूर के झरोखे में से मंज़िल कैसे दिखाई देती है और नज़दीकी के झरोख़े में से कैसे दिखाई देती है? यह समझ देनी मंज़िल की नीती है।
फिर मैंने पूछा, ' क्या मेरे में सब्र है?'
बेसब्री ने जवाब दिया , ' जितनी तेरे में बेसब्री है, उतनी ही मात्रा में सब्र है तेरे में '
सब्र तो एक गुणवत्ता है
तो ?
बेसब्री जो है यह सब्र की गुणवत्ता का एक्शन है।
मेरा सब्र मेरे को कहा से दिखाई देगा ?
हर इंसान की किर्या में से, जैसे तेरे बेसब्रेपन में से ही यह दिखाई देगा।
कैसे ?
( इस का ज़िक्र मैंने किया है, 'मेरी बेसब्री' में)
ज़िंदगी बहुत ही रोमांटिक खेल का नाम है, जो आपने ही गुण को ही नहीं ,गुण के अवगुण में से ही खुद को प्रगट करती है। सब्र एक दैवी-गुण है, इस का जन्म समर्पित-भाव से ही होता है। सब्र की पहचान बहुत मुश्किल से ही होती है क्योंकि सब्र की पहचान केलिए हम को सब्र की गहराई में से जाना पड़ेगा।
सब्र के ऊपरली-सत्ता के कुछ लक्ष्ण हैं ,जो यह है :---
सब्र वाले व्यक्ति की पहचान क्या है?
-ऐसे व्यक्ति में स्वीकारता और सहनशक्ति बहुत होती है।
-सब्र वाले व्यक्ति में एक कामयाबी दिखाई देगी।
-ऐसे व्यक्ति की कैसा भी व्यक्तित्व हो, प्यारा ही लगेगा।
-ऐसा व्यक्ति सघर्ष को छोड़ देता है और जीने को कला बना लेता है।
-ऐसे व्यक्ति का मानसिक-क्षेत्रा खुश होता है।
-ऐसा व्यक्ति सेहतमंद होता है।
-ऐसा व्यक्ति मददगार होता है।
-ऐसे व्यक्ति की ज़िंदगी में किसी के प्रति भी कोई शिकायत नहीं होती।