Now my second question was, how concerned are we all about our own good sense?
There is no talk of good nature nor good qualities here. We have to talk now that we understand that which we know ourselves very well. Till today, there should be some of us who have never seen this understanding carefully till today. I will give you some hints here, if no one has ever thought that - one will think and by realizing his/her real wisdom, will salute his own wisdom today.
My question is, 'Are you aware of your best understanding?
That understanding never caught your attention. But you have never been separated from that understanding. You never even told anyone. Must be shy to tell the reason for social hesitation.
Now let me introduce you to one such delicate understanding of mine.
From childhood to the age of 38, I always had a description of 'how did this happen', 'Oh I didn't do it', 'God does everything for me'.
Nobody ever understood me. It is also true that I never did anything, everything was done. I have always seen how everything used to happen.
All those who lived around me always used to say, "I have done this - I am doing this, - I have earned this, - now I have to do this." 'And if I spoke this word even in my heart, or to look or test myself, then I could not bear it. I came to know better than one thing that my path is only God-confident. (only faith in God, not even myself)
It is understood that my trust in God is very deep. I do not trust me, only trust in God, deeper than myself. I have not seen God nor yet know whether there is such a thing as God or not, but on my faith, the next step could not be seen and understood. What was that?
If I trust God, why is it? Which such incident have I seen that I have such deep confidence in God? No such question came in my mind. The only thing in my mind and brain is, 'God does what I do'. No one had seen the incident so much that God could be trusted.
What happened then?
Why did I have such confidence?
Was I born with this belief?
Was this my way to trust?
What was it that I do not understand?
Which such understanding was hidden behind my misunderstanding, who wanted to introduce me to myself by becoming a question?
This is called searching for thinking means thinking about thinking. It is very important for the person.
Now when I say that God does everything to me, what is my understanding behind this, which I do not know till date?
Since childhood, I have seen that whenever there was to be an accident with me, who would stop it somehow. Stopping every time, it became a question for me that the accident stopped on occasion. Like someone has to push me from the roof - when someone raises his hand, then some stone comes on his hand and the accident is averted. Like we are in a dream. Someone comes to kill, stabs the sword, the eye opens before it is hit, something like that always happened to me. Now the next question was why this happened? Why did this happen?
I noticed that there is a deep point in my understanding, which has a dedicated spirit. In me, the understanding is deeper than all - that is devoted spirit.
How was it identified?
Like: My mother used to beat us a lot. Used to beat us with shoes, hand and stick. I saw that when I was beaten by my mother, there was a moment that I would become a witness of myself. And I did not know the pain again.I started to like watching this event, meaning that whatever happens, the event happens to me - just become the watchers. One day I had a thought that this world seems like a dream. Like I'm just dreaming. My life started seeing a miracle. An unseen power was realized behind this miracle. The feeling of that power only got deeper day by day.
The deeper I got, the deeper a feeling in me that
'everything is happening - no one is doing. '
Then I started thinking deeply.
Even the breath comes, I do not take
Even think, I don't think
There is also a feeling,
Everything is found as soon as the relationship is found.
I just completed 50% of my life when I was 10 years old. My daily life had made me a like idiot. I was not even interested in reading or writing. The school was a waste. It was also tempting for me to visit the religious places. Loved the Pir-Fakirs. So whoever is saint, I love them.
Trust in the unseen power increased by the day, so one day I was very emotional for unknown power. That day I prayed,
O unknown power, you are a very amazing thing, so today I dedicate everything to you. Whether it gives happiness or sadness, whether it gives life or death, your will. Just took care of one thing that everyone, whoever appears to me - loves them all - I am in love with everything, and you fell in love with me '.
This was my first prayer of dedication. Which has more completed 50% of my life. So I got free in me. After that, my dedication has only been tested, which is still happening today.
My deepest understanding is this dedicated spirit, when I was 38 years old, my attention went to it. Then I wrote the book, whose name was 'Beyond Silence', there are 638 questions and answers in it.
This sense of mine has always been thoughtful for me and I was thought of for this at the age of 38. Dedicated spirit proved to be my best understanding.
And this understanding always made my life better and gave me a healthy life. Keep the body, mind, heart and soul always new and fresh.
There is an understanding among all of you, which will always keep your life new and fresh. If you are not alert for that then today you have to ask yourself a question.
How can I understand life deeper than most?
What is that to me that gives me more understanding of life?
It can be anything.
Any relationship, ant word, any pathway, may be any religion, any human being, anything that is visible to us, gives understanding, anything. Then you have to search about it within yourself.
Whatever is our deepest understanding, it is the way of our life that makes us successful.
***—***
अब मेरा दूसरा सवाल था कि हम सब अपनी खुद की अच्छी समझदारी के बारे में कितना सुचेत हैं ?
यहाँ पर न ही अच्छे सुभाव की बात हो रही है और ना ही अपने अच्छे गुणों की। हम ने बात करनी है अब अपनी उस समझ की, जो हम को खुद को बहुत अच्छी तरह पता है। शयद आज तक हम से कुछ ऐसे हों ,जिन्होंने आज तक अपनी इस समझदारी को कभी ध्यान से देखा न हो। मैं यहाँ पर कुछ हिंट दूँगी, अगर किसी ने कभी ऐसा न सोचा होगा -वो सोचेगा और अपनी इस असली समझदारी को समझ कर, आज अपनी खुद की समझदारी को सलाम करेगा।
मेरा सवाल यह है कि ,' क्या हम अपनी उत्तम समझ के बारे में सुचेत हैं ?
वो समझदारी, कभी आप का ध्यान नहीं गया। पर आप कभी उस समझदारी से अलग भी नहीं हुए। शयद आप ने कभी किसी को बताया भी नहीं। समाजिक झिझक के कारण बताने में शरमाते होंगे।
अब मैं आप सब को, मेरी अपनी ऐसी ही एक नाज़ुक समझदारी से मिलवाती हूँ।
बचपन से ले के 38 साल की आयु तक मेरा सदा ही यह विवरण रहा कि 'यह कैसे हो गया', 'ओह मैंने तो यह किया ही नहीं', ' मेरा तो सब कुछ खुदा ही करता है,' .
किसी को भी मेरी कभी समझ नहीं आई। यह भी सच है कि मैंने कभी कुछ किया ही नहीं, सब हो जाता था। मैंने सदा देखा ही है कि कैसे सब कुछ होता जाता था।
मेरे आस-पास, जो भी सब रहने वाले थे, वो सदा यही कहते थे कि, 'मैंने यह किया- मैं यह कर रहा हूँ, - मैंने यह कमाया ,-अब मैंने यह करना है। ' और अगर मैंने अपने दिल में भी यह लफ्ज़ बोलना ,या खुद को देखने या परखने केलिए बोलना, तो मेरे से सहन नहीं होता था। मैं एक बात से अच्छी तरफ जान गई कि मेरा रास्ता सिर्फ खुदा-भरोसे वाला ही है।
यह तो समझ में आ गया कि मेरा भरोसा खुदा पर बहुत गहरा है। मेरा मेरे पर भरोसा नहीं, सिर्फ खुदा पर भरोसा है, खुद से भी गहरा। मैंने खुदा को देखा नहीं और ना ही अभी तक पता है कि खुदा जैसी कोई चीज़ है भी है कि नहीं, पर मेरा भरोसा पर इस से अगला कदम फिर न देख और समझ सकी। वोह क्या था ?
अगर मेरा भरोसा खुदा है, क्यों है ? ऐसी कौन सी घटना मैंने देख ली है कि मेरे को खुदा पर इतना गहरा भरोसा हुआ है? ऐसा कोई भी सवाल मेरे दमाग में आया ही नहीं। मेरे मन और दमाग में सिर्फ यही कि, ' मेरे जो करता है खुदा करता है '. घटना भी कोई नहीं देखी थी कि खुदा पर इतना भरोसा हो जाए।
फिर हुआ क्या ?
मेरे को ऐसा भरोसा क्यों हुआ ?
क्या मैं इस भरोसे के साथ ही पैदा हुई थी?
क्या यह भरोसा करना ही मेरी राह थी?
क्या था ऐसा, जिस की मुझे समझ नहीं आ रही है ?
यह मेरी न-समझी के पीछे ऐसी कौन सी समझ छुप्पी हुई थी, जो सवाल बन कर मेरे को अपने आप से मिलवाना चाहती थी?
अब जब मैं कहती हूँ कि मेरा सब कुछ खुदा ही करता है तो इस कि पीछे मेरी ऐसी कौन सी समझ है, जिस का मेरे को ही आज तक पता नहीं ?
मैंने बचपन से ही देखा कि जब भी मेरे साथ कोई भी हादसा होना होता था, तो वोह किसे न किसी तरह रुक जाता है। हर बार रुकना, मेरे में सवाल बनता गया कि मौक़े पर हादसा रुक जाता है। जैसे किसी ने मेरे को छत पर से धकेलना होता है -जब वो हाथ उठाता ही है तो हाथ पर आ के कोई न कोई पत्थर बजता है और हादसा टल जाता है। जैसे हम सपने में होतें हैं। कोई मारने को आता है , तलवार का वार करता है, वार होने से पहले ही आँख खुल जाती है , वैसे ही कुछ ,मेरे साथ सदा हुआ। अब अगला सवाल यह था कि यह हुआ क्यों? ऐसे क्यों होता था ?
मैंने देखा कि मेरी समझ में एक गहरा बिंदु ऐसा है, जिस में समर्पित-भाव है। मेरे में जो समझदारी सब से गहरी है - वो है समर्पित-भाव।
इस की पहचान कैसे आई ?
जैसे: मेरी माँ हम को बहुत मारती थी। जुत्ती से, हांथों से और सोटी से हम को मारती थी। मैंने देखा कि माँ से जब मार पड़ती थी , तो एक पल ऐसा आता कि मैं ही अपने आप की गवाह बन जाती थी और मेरे को फिर दर्द का पता नहीं चलता था।घटना को ऐसे देखना मेरे को अच्छा लगने लगा, मतलब कि कुछ भी हो चाहे घटना मेरे साथ ही हो - बस देखने वाले ही बन जाओ। ऐसे ही एक दिन मेरे में एक ख्याल आया कि ऐसे तो यह संसार सपना ही लगता है। जैसे मैं बस सपना ही देख रही हूँ। मेरे को ज़िंदगी एक चमत्कार दिखाई देने लगा। इस चमत्कार के पीछे एक अनदेखी शक्ति का एहसास हुआ। उस शक्ति का एहसास दिन-ब-दिन गहरा ही होता गया। जितना गहरा होता गया, उतना ही मेरे में एक भाव भी गहरा होता गया कि 'सब कुछ हो रहा है- कोई कर नहीं रहा। '
फिर मैंने गहरा सोचना शुरू किया।
सांसें भी आती हैं, मैं लेती नहीं
सोच भी आती है, मैं सोचती नहीं
भावना भी आती है,
जैसे रिश्ते मिलते हैं, वैसे ही सब मिलता है।
बस मेरी ज़िंदगी का ५० % हिस्सा मैंने पूरा कर लिया, जब मैं १० साल की थी। मेरी हर रोज़ की ज़िंदगी ने, मेरे को कमली बना दिया था। मेरी कोई भी रुचि लिखने पढ़ने में भी नहीं थी। स्कूल एक फालतू की थी। मेरे लिए धार्मिक जगहों पर माथा टेकना भी फज़ूल था। पीर-फकीरों से बहुत प्यार था। सो कोई भी ऋषिमुनि हो मेरे को उन से प्यार है।
अनदेखी शक्ति पर भरोसा दिनों दिन बढ़ता गया, सो एक दिन मैं अज्ञात-शक्ति के लिए बहुत ही भावात्मिक-भाव से भरी हुई थी। उस दिन मैंने प्रार्थना की, कि
हे अज्ञात शक्ति, तू ते बहुत ही कमाल की चीज़ है , सो आज मेरा सब कुछ तेरे ही समर्पित। चाहे ख़ुशी दे या गमी, चाहे जीवन दे या मौत, तेरी मर्ज़ी। बस एक बात का ख्याल रखीं कि मेरे को सब ,जो भी दिखाई देता है -उस का प्यार आता है - मैंने उन के साथ प्यार हूँ, और तू मेरे साथ प्यार करीं' .
यह मेरा समर्पति-भाव की पहली प्रार्थना थी। जिस ने मेरा ५०% और जीवन पूरा कर दिया . सो मैं आपने आप में आज़ाद हुई। उस के बाद मेरा इस समर्पति-भाव का सिर्फ टेस्ट ही हुआ है, जो आज भी हो रहा है।
मेरी सब से गहरी समझदारी यह समर्पित-भाव है, जब मैं 38 साल की थी, तब मेरा ध्यान इस की ओर गया था। फिर मैंने किताब लिखी थी, जिस का नाम था, 'चुप के पार', 638 सवाल-जवाब हैं उस में।
मेरा यह समझदारी सदा मेरे लिए सुचेत रही और मैं इस के लिए सुचेत हुये 38 वें साल की आयु में। समर्पित-भावना मेरी सब से अच्छी समझदारी ,मेरे लिए साबित हुई।
और इस समझदारी ने सदा मेरे जीने को अच्छा किया और मेरे को तंदरुस्त जीवन दिया। जिस्म, मन, दिल और रूह को सदा नया और ताज़ा रखा।
ऐसी ही आप सब में एक समझदारी है , जो आप के जीने को सदा नया और ताज़ा रखती होगी। अगर आप उस के लिए सुचेत नहीं तो आज आपने आप को एक सवाल करना।
मैं ज़िंदगी को कैसे सब से ज़्यादा गहरा समझ सकती हूँ ?
मेरे लिए वो कौन सी चीज़ है, जो मेरे को ज़िंदगी की ज़्यादा समझ देता है ?
वो कुछ भी हो सकता है।
कोई रिश्ता, कोई लफ्ज़, कोई राह, कोई धर्म, कोई इंसान, कोई भी चीज़, जो हम को दिखाई देती है, समझ देती है, कुछ भी। उस के बारे में फिर अपने ही भीतर खोज करनी।
जो हमारी सब से गहरी समझ होती है, वोही हमारी ज़िंदगी की वो राह होती है, जो हम को कामयाब करती है ।